Bihar Police Constable Exam पिछली बार पहले ही उत्तर बनकर परीक्षा हॉल में पहुंचने के कारण रद्द हुआ तो इस बार सरकार ने एंटी पेपर लीक कानून ले आया। लेकिन, अब भी सिपाही भर्ती परीक्षा में खेल चालू है।
Bihar News : बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड से खुला राज
केंद्रीय चयन (सिपाही भर्ती) पर्षद (CSBC Bihar) ने 2023 में सिपाही भर्ती परीक्षा (Bihar Police Constable Exam) लेनी शुरू की तो एग्जामिनेशन हॉल में प्रश्नपत्र के साथ हल उत्तर भी पहुंच गए थे। परीक्षार्थियों को उत्तर के साथ देखे जाने के बावजूद तत्कालीन पर्षद अध्यक्ष संजीव कुमार सिंघल (SK Singhal IPS) अड़े रहे थे कि पेपर लीक नहीं हुआ है। बाद में आर्थिक अपराध इकाई (EOU Bihar) की एंट्री से पेपर लीक साबित हुआ तो बिहार के पूर्व डीजीपी एसके सिंघल को खुद ही हो चुकी परीक्षा रद्द करते हुए आगे की परीक्षाओं को लंबित करना पड़ा। उन्हें हटाने के बाद एक अध्यक्ष शोभा ओहटकर (Shobha Ohatkar IPS) भी बनीं। वह भी परीक्षा नहीं ले सकीं। अब एंटी पेपर लीक कानून (Anti Paper Leak Law Bihar) लागू करते हुए मौजूदा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar IPS Bihar) ने परीक्षा शुरू तो करा दी है, लेकिन खेल अब भी खुल रहा है। एक बार नहीं, कई बार। दूसरों की जगह परीक्षा देने वाले बार-बार सामने आ रहे हैं। छह में से दो ही तारीखों पर अभी परीक्षा हुई है और पटना पुलिस को नेपाल के सीमावर्ती सुपौल जिले तक एक खेल का पता चला है। पुलिस सुपौल पहुंच चुकी है।
Hotel in Patna : होटल से तीन गिरफ्तारी के बाद मिले सुराग से सुपौल यात्रा
राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक होटल (Hotel in Patna) से पुलिस ने तीन लोगों को बुधवार को हिरासत में लिया था। उनकी गिरफ्तारी की औपचारिक जानकारी पुलिस ने अबतक नहीं दी है, क्योंकि उनके पास से मिले सुराग के आधार पर पटना पुलिस 15 अगस्त की शाम सुपौल (Supaul Bihar) पहुंच गई है। पटना के होटल में पुलिस के हत्थे चढ़े प्रेम कुमार, रामाशीष और चंदन कुमार के पास सिपाही भर्ती के आठ एडमिट कार्ड (Bihar Police Constable Admit Card) मिले थे। इन तीनों की खुद की पहचान कितनी सही या गलत है, यह पता करने के क्रम में इनके पास जो आधार कार्ड (UID Aadhaar Card) मिले हैं- वह भी ठीकठाक संख्या में हैं। इसके अलावा ब्लैंक चेक और कई तरह के प्रमाणपत्र भी इनके पास मिले हैं। सात और 11 अगस्त को सिपाही भर्ती परीक्षा हो चुकी है और इनके पास उसके प्रश्नपत्र भी मिले। इन सभी से पूछताछ में सुपौल का कनेक्शन सामने आया है और यह वन विभाग के एक दरोगा विजय रजक से जुड़ रहा है। उसी से पूछताछ के लिए पटना पुलिस सुपौल पहुंच चुकी है।
Constable Admit Card : एडमिट कार्ड इतनी संख्या में कहां से आया
बिहार पुलिस कॉन्सेटबल एग्जाम, यानी सिपाही भर्ती परीक्षा अभी दो तारीखों पर हुई है- 7 अगस्त और 11 अगस्त। अब 18, 21, 25 और 28 को परीक्षाएं बाकी हैं। मतलब, चार तारीखें बची हुई हैं। इस बीच पटना के एक होटल के कमरे में तीन लोगों के पास आठ एडमिट कार्ड और सिपाही भर्ती परीक्षा से जुड़े बाकी कागजात मिलने के बाद पुलिसिया पूछताछ में जब सुपौल का कनेक्शन सामने आया तो बिना समय गंवाए एक टीम वहां रवाना हो गई है। आर्थिक अपराध इकाई ने भी इस केस पर निगरानी शुरू कर दी। सुपौल में वन विभाग का दारोगा विजय रजक जांच के दायरे में आया है, इसलिए उससे पूछताछ के बाद ही ईओयू या बिहार पुलिस अब कुछ खुलासा करेगी। शाम सात बजे उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। अगर हो चुकी परीक्षा से संबंधित बड़ा कुछ निकला तो उसे संभालने का प्रयास किया जाएगा, लेकिन अगर होने वाली परीक्षा में खेल को पहले ही पकड़ने में सरकारी तंत्र कामयाब रहा तो एंटी पेपर लीक कानून के तहत कार्रवाई करने के लिए संभव है कि जोर-शोर से प्रेस को यह बात बताई जाए।