Bihar Teacher News : बर्खास्त हुए शिक्षक का ऐलान-ए-जंग, जेडीयू उम्मीदवार अभिषेक झा के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

रिपब्लिकन न्यूज, पटना/मुंगेर

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में खबर Bihar Teacher News और Bihar Politics से जुड़ी हुई। एक बर्खास्त शिक्षक ने सरकार के खिलाफ बड़े जंग का ऐलान कर दिया है।

अमित विक्रम लड़ेंगे चुनाव (फोटो : RepublicanNews.in)

Munger के शिक्षक Amit Vikram सेवा से बर्खास्त

शिक्षा विभाग के आदेशों पर मीडिया में बयान देने वाले मुंगेर जिले के शिक्षक और शिक्षक संघ के नेता अमित विक्रम को बर्खास्त कर दिया गया है। अमित विक्रम के खिलाफ बर्खास्तगी की यह करवाई सुर्खियों में है। क्योंकि अमित विक्रम लंबे समय से शिक्षकों के मुद्दे पर बोलते रहे हैं। इस मामले में हवेली खड़गपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय कन्या केंदुआ के शिक्षक अमित विक्रम को नोटिस जारी किया था। अमित विक्रम को जारी नोटिस में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मुंगेर के पत्र का हवाला देते हुए उनपर विभागीय आदेश के विरुद्ध मीडिया में बयानबाजी करने का आरोप लगाया था। हालांकि इस मामले में अमित विक्रम ने अपनी सफाई भी विभाग को दी थी। लेकिन 19 जुलाई को अमित विक्रम को बर्खास्त कर दिया गया।

Watch Video

विभागीय नोटिस के बाद दिया था करारा जवाब

विभागीय नोटिस मिलने के बाद बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने विभाग को करारा जवाब भी दिया था। इस जवाब में अमित विक्रम ने कहा है कि विद्यालयों के अवकाश तालिका में किए गए बदलाव के संबंध में मैंने मीडिया में बयान दिया और मेरा हर बयान तार्किक एवं विधि सम्मत है। पिछले एक वर्ष से लगातार विद्यालयों के अवकाश तालिका में बेवजह संशोधन किया जा रहा है, जिसका कोई तार्किक या व्यावहारिक कारण नहीं है। पिछले वर्ष भी विद्यालय को रक्षाबंधन के दिन खोल दिया गया था। इस बात का भी मैंने मीडिया में विरोध किया था। इस वर्ष होली के दौरान विद्यालय खुले थे। इसका भी मैंने विरोध किया था। शिक्षक अमित विक्रम ने कहा है कि गर्मी के दौरान जहां पूरे देश में स्कूल बंद थे। वहीं बिहार में लू से बच्चे बेहोश हो रहे थे। बच्चों की मौत हो गई। तब मैंने शिक्षा विभाग के फैसले का विरोध किया और मीडिया में बयान दिया। इतना ही नहीं, शिक्षक अमित विक्रम ने विभाग में एजेंसी एवं ठेकेदारों द्वारा कराए गए कार्यों में भ्रष्टाचार पर भी पर भी अपना स्टैंड साफ करते हुए लिखा है कि जो डेस्क बेंच के सप्लाई किए गए, वह मानव के अनुरूप नहीं हैं। योजनाओं में भ्रष्टाचार और अनियमितता व्याप्त है। इसके खिलाफ भी मैंने मीडिया में बयान दिए हैं।

जेडीयू उम्मीदवार अभिषेक झा के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

19 जुलाई को विभाग ने अमित विक्रम को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्तगी की कार्रवाई के बाद अमित विक्रम अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ यह कार्रवाई नियमों के खिलाफ है। ऐसे में वह कोर्ट में अपनी लड़ाई लड़ेंगे। बड़ी बात यह है कि अमित विक्रम ने तिरहुत स्नातक क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार अभिषेक झा के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद बनने के बाद खाली हुई इस सीट पर जेडीयू ने अभिषेक झा को उम्मीदवार बनाया है। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू हो रही है। इस बीच बर्खास्त शिक्षक अमित विक्रम के चुनावी अखाड़े में कूदने के ऐलान से जेडीयू उम्मीदवार अभिषेक झा के लिए मुश्किल में बढ़ सकती है। अमित विक्रम का कहना है कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षकों और युवाओं का समर्थन उन्हें मिलेगा। क्योंकि वह शिक्षकों की आवाज बुलंद करते आए हैं।

Watch Video

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on