Bihar Politics : रुपौली हारकर भी जीत गए नीतीश, जेडीयू एमएलसी के आवास पर शंकर सिंह, नीतीश से मिलेंगे

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में खबर Bihar Politics से जुड़ी हुई। रुपौली विधानसभा का उप चुनाव हारकर भी नीतीश जीतते नजर आ रहे हैं। वजह जानिए।

नीतीश से होगी मुलाकात (फोटो : RepublicanNews.in)

Rupauli MLA Shankar Singh ने Nitish Kumar के फैन

रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में जेडीयू उम्मीदवार कलाधर मंडल हार गए। पूर्णिया लोकसभा की तरह रुपौली विधानसभा में भी जनता ने निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह के सिर पर जीत का सेहरा पहना दिया। अब सवाल उठ रहा है कि शंकर सिंह निर्दलीय ही रहेंगे या उनका झुकाव किसी दल की ओर होगा। इस बीच शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ कर अपनी मंशा साफ कर दिया है। मीडिया से बातचीत में शंकर सिंह ने कहा कि वह नीतीश कुमार से प्रभावित हैं। उन्होंने बिहार के विकास के लिए अच्छा काम किया है। शंकर सिंह ने कहा कि मैं उनकी नीतियों का समर्थन करता हूं।

Watch Video

JDU MLC के आवास पर शंकर सिंह, सीएम नीतीश से होगी मुलाकात

मीडिया के सवाल पर शंकर सिंह ने नीतीश कुमार की तारीफ की। लेकिन जेडीयू को समर्थन देने के सवाल को टाल गए। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम शंकर सिंह सीएम नीतीश से मुलाकात कर सकते हैं। शंकर सिंह के जेडीयू में जाने की बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि पटना में वह जदयू एमएलसी संजय सिंह के आवास पर ठहरे हुए हैं। सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान यह साफ हो जाएगा कि शंकर सिंह किसके पाले में जाएंगे।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on