Bihar Politics : बिहार में ED की रेड, डिप्टी सीएम को JDU के मंत्री का कॉल, केंद्र से मांग खारिज, खेल तो यहां है

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में Bihar Politics से जुड़ी ऐसे खबर जो लगातार इस ओर इशारा कर रहीं हैं कि BJP और JDU के बीच अंदरूनी कलह है। सियासी खिचड़ी पकने की खबर क्यों आ रही है सामने।

JDU के मंत्री का BJP के डिप्टी सीएम को फोन, चेतावनी मिल गई (फोटो : RepublicanNews.in)

ED Raid, JDU का BJP को Call, मांझी की मुखालफत, विदेश दर्ज का खारिज होना…

बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सब ठीक नहीं है। खासतौर से बीजेपी और जदयू के रिश्ते में खटास की खबर सामने आ रही है। वैसे तो आप कहेंगे कि ऐसी खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। लेकिन हाल की घटनाओं पर गौर करें तो इन खबरों के पीछे कहीं न कहीं खिचड़ी पकने की कहानी सच भी साबित हो रही है। नीतीश कुमार के करीबी आईएएस अफसर के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी। ईडी के एक्शन के बाद जदयू के सीनियर मंत्री का बीजेपी के डिप्टी सीएम को कॉल कर चेतावनी देना। जीतन राम मांझी का खुलकर जदयू के खिलाफ नीतीश कुमार पर हमलवार होना। अब केंद्र सरकार द्वारा जदयू की विशेष राज्य के दर्जे की मांग को सिरे से खारिज कर देना, कई सवालों को जन्म दे रहा है।

Watch Video

ED Raids : Nitish के खास IAS तक जांच की आंच

प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार में आईएएस संजीव हंस के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। आरोप है कि पुल निगम के एमडी रहते हुए संजीव हंस ने एसपी सिंगला कंपनी को बेजा फायदा पहुंचाया। ऐसा पहली बार है जब जेडीयू सत्ता में है और सीएम नीतीश के खास अफसर के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है। वह भी तब जबकि जेडीयू केंद्र में भी सत्ताधारी दल की अहम भूमिका में है। अंदर की खबर ये है कि जांच की आंच सिर्फ संजीव हंस तक ही सीमित नहीं है। संजीव हंस नीतीश के सबसे करीबी एक आईएएस अफसर के बेहद नजदीकी हैं। संजीव हंस उस आईएएस अफसर के नजदीकी हैं जिनका कंट्रोल बिहार की शासन पर फिलहाल जबरदस्त है। ऐसे में ED की इस कार्रवाई से JDU बेहद नाराज है।

JDU के मंत्री का BJP के डिप्टी सीएम को फोन, चेतावनी मिल गई

मीडिया रिपोर्ट्स में ED की रेड से जुड़ी एक और खबर सुर्खियों में है। एक मीडिया चैनल ने जेडीयू के सूत्रों से दावा किया है कि बिहार के प्रमुख सचिव (ऊर्जा) संजीव हंस से जुड़े परिसरों पर छापेमारी के बाद, JDU के एक वरिष्ठ मंत्री ने बिहार के एक उपमुख्यमंत्री को फोन किया और चेतावनी दी कि इस तरह के छापे अच्छे नहीं हैं। इससे सहयोगियों के बीच मतभेद पैदा हो सकते हैं। बता दें कि बिहार में दोनों उपमुख्यमंत्री बीजेपी से हैं। जेडीयू के मंत्री ने डिप्टी सीएम तक अपनी नाराजगी इसलिए पहुंचाई ताकि बात केंद्र सरकार तक पहुंच सके।

Jitan Ram Manjhi ने Nitish Kumar पर क्यों निकाली भड़ास

केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला किया। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा। मांझी ने कहा कि 2015 में जब उन्होंने कुमार की JDU से नाता तोड़कर अपनी पार्टी बनाई थी, तब कुमार ने उनका मजाक उड़ाया था। ‘उन्होंने (कुमार) ने कहा था कि मेरे पास पैसे नहीं हैं और मैं पार्टी नहीं चला सकता। आज मेरी पार्टी न केवल काम कर रही है, बल्कि बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है।’ मांझी के इस बयान पर बीजेपी की खामोशी से जेडीयू दवाब में है।

Watch Video

Special Status पर BJP ने Nitish Kumar को दिया बड़ा झटका

अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र सरकार से बड़ा झटका लगा है। लोकसभा में बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी ने साफ कह दिया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है। मंत्री ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के लिए जिन प्रावधानों को पूरा करना होता है वह बिहार में नहीं है। खास बात यह है कि जेडीयू कई सालों से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाती रही है। रविवार को भी दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के दौरान जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज देने की मांग को उठाया था। खुद सीएम नीतीश कुमार भी कई बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं। अब जबकि जेडीयू केंद्र में साझीदार है तब बीजेपी ने जेडीयू की मांग खारिज कर नीतीश कुमार को मुश्किल में डाल दिया है। आरजेडी ने लगे हाथ नीतीश कुमार से इस्तीफा भी मांग दिया है। यही वजह है कि बीजेपी और जेडीयू में कलह की खबरें सुर्खियां बटोर रहीं हैं।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on