Bihar News : बीजेपी नेता पर यौन शोषण का आरोप, गैर धर्म की महिला को काम के नाम पर बनाया शिकार, बेचने की कोशिश

रिपब्लिकन न्यूज, दरभंगा

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में खबर Darbhanga से जहां एक बीजेपी नेता तथा हॉस्पिटल और रेडियोलॉजी सेंटर के संचालक पर गैर धर्म की महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।

बीजेपी नेता विजय यादव पर है आरोप (फोटो : RepublicanNews.in)

Hospital में काम देने के नाम पर यौन शोषण

काम देने के नाम पर एक महिला का यौन शोषण किया जा रहा था। इस दौरान वह दो बार गर्भवती भी हो गई। दोनों बार उसका गर्भपात करवाया गया। अब महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। आरोपी बीजेपी का नेता है और रेडियोलॉजी सेंटर का संचालक है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। यह मामला दरभंगा से सामने आया है।

दो बार कराया गर्भपात, 3 लोगों पर FIR

दरभंगा के बेता स्थित एक हॉस्पिटल सहित तीन रेडियोलॉजी सेंटर चलाने वाले बीजेपी नेता विजय यादव पर एक दूसरे धर्म की महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए लहेरियासराय थाना मे कांड दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि मधुबनी जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव के निवासी विजय यादव ने अपने अस्पताल में काम देने के नाम पर महीनों तक उसका शारिरिक शोषण किया। इस दौरान वह दो बार गर्भवती हो गई। दोनों बार जबर्दस्ती गर्भपात करवाया गया। इस मामले को लेकर पीड़िता ने विजय यादव के अलावा संजीत कुमार एवं चंदन कुमार यादव को भी नामजद आरोपी बनाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अल्लपट्टी स्थित एक ईएनटी अस्पताल में नौकरी करने के दौरान विजय यादव से उसकी मुलाकात हुई थी।

Watch Video

तुम पत्नी बनकर रहो…फिर बेचने की कोशिश

विजय यादव ने ज्यादा वेतन देने के साथ बच्चे की अच्छी पढ़ाई का ऑफर दिया। आरोपी के झांसे में आकर 11 फरवरी 2024 को अल्लपट्टी की उक्त ईएनटी क्लिनिक छोड़कर विजय यादव के रेडिएंट जानकी समृद्धि हॉस्पीटल में काम करने लगी। एक सप्ताह के बाद विजय यादव ने पीड़िता को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज में एक किराये का मकान दिलाया। विजय ने मकान मालिक से बताया कि महिला उसकी पत्नी है । इसके बाद पीडिता को कहा कि अब तुम्हें हॉस्पीटल में काम करने नहीं जाना है। बल्कि मेरी पत्नी के रूप में यहां रहो। पीड़िता ने कहा कि उसी समय से विजय यादव उसका यौन शोषण करने लगा। गर्भपात के कुछ दिनों बाद विजय यादव पीड़िता के साथ अक्सर मारपीट करने लगा। पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक दिन आरोपी विजय यादव अपने सहयोगी सिंहवारा थाना क्षेत्र के सनहपुर निवासी संजीत कुमार एवं अपने साला चंदन कुमार यादव के साथ मिलकर उसे बेचने के लिए गाड़ी में बैठाकर कहीं ले जा रहा था। जब इस बात की भनक उसे लगी तो वह मौका देखकर भाग गई। महिला का आरोप है कि आरोपियों का संबंध कई बड़े नेताओं से है।

Watch Video

आरोपी का मोबाइल बंद, मेडिकल रिपोर्ट से होगी कार्रवाई : डीएसपी

आरोप के संबंध में आरोपी विजय यादव से पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उनका मोबाल स्विच ऑफ मिला। विजय यादव के संस्थान पर कार्यरत कर्मी कुछ भी बताने से इंकार कर गए। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि पीड़िता ने जांच केंद्र के मालिक विजय यादव सहित उनके साले और एक अन्य व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कराई है। मेडिकल डॉक्यूमेंट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि विजय यादव उसे बेचने के लिए ले जा रहा था। इसकी जांच चल रही है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on