Sarkari Result : रेलवे समेत केंद्र सरकार की नौकरियां बंट रहीं! फॉर्म भरिए, रिजल्ट के बाद ट्रेनिंग भी… ज्वाइनिंग के समय खुलेगा खेल

रिपब्लिकन न्यूज़, मुजफ्फरपुर

by Republican Desk
0 comments

Sarkari Result की तरह यह नौकरियां दे रहे हैं। फॉर्म भरिए। रिजल्ट लीजिए। ट्रेनिंग भी करा देंगे। इस दौरान प्रक्रिया के नाम पर भुगतान भी करना होगा। लेकिन, जब ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे तो खुलेगा खेल। ऐसा ही बड़ा खेल सामने आया है।

बिहार में मुजफ्फरपुर पुलिस के बड़े खेल का खुलासा किया है। फोटो- RepublicanNews.in

Bihar News : ट्रेनिंग के बाद पता चल रहा कि नौकरी का सबकुछ फर्जी

रेलवे समेत केंद्र सरकार की नौकरी, नवरत्न, महारत्न कंपनियों के साथ सरकारी लोक उपक्रमों में नौकिरयों की बहार चल रही है। बाकायदा फॉर्म भरकर आसान परीक्षा ली जा रही। रिजल्ट दिया जा रहा। ट्रेनिंग देकर ज्वाइनिंग लेटर जारी किया जा रहा है। बस, जब ज्वाइन करने के लिए सरकारी संगठन के दफ्तर पहुंच रहे तो जोर का झटका लग रहा है। जी हां, बिहार में केंद्र सरकार की नौकरियों की बहार दिखाकर यह खेल चल रहा है। ऐसा ही एक गिरोह मुजफ्फरपुर में पकड़ा गया है।

Bihar Police ने किया खेल का खुलासा, चौंक जाएंगे पैटर्न जानकर

मुजफ्फरपुर के एएसपी (टाउन) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर पुलिस रेलवे ग्रुप C में खेल कोटा के नाम पर बड़ा खेल और केंद्र सरकार की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह तक पहुंची है। शहर में ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से सचेंद्र शर्मा उर्फ दादा को पकड़ा गया है, जिसके पास से रेलवे के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। यह गिरोह सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर अलग-अलग तरीके से खेल करता है। गिरोह कई जिलों में फैला हुआ है। पहले नौकरी देने के नाम पर पैसे लेकर फॉर्म भराया जाता है और फिर नौकरी दिलाने से लेकर ट्रेनिंग तक के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए जाते हैं। ट्रेनिंग के बाद ज्वाइनिंग लेटर देने तक यह गिरोह भारी उगाही करता है और फिर गायब हो जाता है।

मुफ्फरपुर जिले के बेला थाना में ऐसे दो भुक्तभोगियों की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अबतक छह लोगों का नाम सामने आया है। तीन मुजफ्फरपुर के ही हैं। इनमें ब्रह्मपुरा के दादा ने इन दोनों से 13 लाख रुपए लिए। सारी वसूली के बाद स्टेशन मास्टर का नियुक्ति पत्र लेकर गया के वजीरगंज भेजा तो सबकुछ फर्जी ही निकला। एएसपी ने कहा कि इस गिरोह का जाल कई जिलों में है और संभव है कि ठगी के शिकार लोगों की संख्या सैकड़ों में और रकम करोड़ों में हो।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on