Bihar News : यह हादसा बेहद डरावना है। बाइक से जा रहे एक युवक का गर्दन कट गया। उसने वहीं दम तोड़ दिया। किसी और की लापरवाही की सजा उस युवक को भुगतनी पड़ी।
Road Accident : पटना में भीषण हादसा, बाइक सवार का गर्दन कटा
राजधानी पटना में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। बाइक से जा रहे एक युवक का गर्दन कट गया। गर्दन कटने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद युवक की लाश देखकर लोगों के रूह कांप उठे। युवक का गर्दन कटा पाया गया। इस हादसे के लिए प्रशासनिक तंत्र भी जिम्मेदार है। पटना के मसौढ़ी में हुए इस हादसे के बाद परिजनों की चीत्कार से हर किसी की आंखे छलक पड़ी।
Patna News : पटना में सड़क हादसे के बाद सहम गए लोग, मसौढ़ी में घटना
पटना के मसौढ़ी थाना इलाके में रविवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में मसौढ़ी थाना क्षेत्र के खरजावा अंतर्गत रेवा निवासी पिंटू कुमार के पुत्र कुंदन कुमार (24 वर्ष) की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब कुंदन मसौढ़ी बाजार से अपने घर खरजावा की ओर जा रहा था। तभी मसौढ़ी रोड से एकंगरसराय जाने वाली सड़क पर दरियापुर मोड़ के समीप अचानक कुंदन बाइक से गिर पड़ा। लोगों ने देखा कि उसका गर्दन कट चुका है। प्रत्यक्षदर्शियों ने जो बताया, वह बेहद हैरान करने वाला है। बाइक सवार कुंदन की गर्दन कटने से मौत के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
Road Accident Bihar : अवैध तरीके से ले रहा था लोहे का पाइप, कट गया गर्दन
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ऑटो पर लोहे का पाइप लोड था। वह ऑटो पाइप से भरा हुआ था तथा पाइप आगे और पीछे की तरफ ऑटो से काफी बाहर निकला हुआ था। अंधेरे में कुंदन को यह अंदाजा नहीं रहा की पाइप ऑटो से कितना बाहर निकला हुआ है। प्रशासनिक महकमे को ठेंगा दिखाकर ऑटो चालक अवैध तरीके से ऑटो पर लोहे का पाइप लोड कर ले जा रहा था। तभी बाइक चला रहे कुंदन की गर्दन पाइप से कट गई। कुंदन वहीं गिर पड़ा। इस हादसे में कुंदन की मौत मौके पर ही हो गई। स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस पैसे लेकर इसी तरह अवैध परिचालन करवाती है। इसका नतीजा एक युवक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा है। हादसे के बाद बेटे की लाश देखकर मां बेसुध हो चुकी है। परिजनों की चीत्कार से हर कोई दहल गया।