Bihar News : ड्यूटी छोड़ पटना घूम रहे थे इंस्पेक्टर, SP की अनुशंसा पर IG ने किया सस्पेंड, लाइन अटैच

रिपब्लिकन न्यूज, भागलपुर

by Jyoti
0 comments

Bihar News : इंस्पेक्टर ने गजब कारनामा किया। बगैर छुट्टी के जिला मुख्यालय छोड़ फरार थे। अब एसपी की अनुशंसा पर IG ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

थाने के रजिस्टर की जांच करने पर पता चला कि इंस्पेक्टर मनोज कुमार की ड्यूटी है

Bihar Police : ड्यूटी से फरार इंस्पेक्टर निलंबित, लाइन अटैच

यह सिर्फ लापरवाही ही नहीं। यह अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा है। बिहार पुलिस के इस इंस्पेक्टर की करतूत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। बगैर अवकाश के वह थाने से फरार था। पंजी के अनुसार वह ऑन ड्यूटी था। जबकि वह जिला मुख्यालय छोड़ कर फरार था। जब इसकी शिकायत पुलिस कप्तान को मिली तो उन्होंने जांच के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने आईजी से कार्रवाई की अनुशंसा की। अब आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया गया है। यह मामला भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला का है।

Naugachia News : साइबर थाना के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सस्पेंड

नवगछिया के साइबर थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर मनोज कुमार को पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार ने निलंबित कर दिया है। उनपर वरीय अधिकारी से अवकाश स्वीकृत कराए बिना डयूटी छोड़कर पटना चले जाना का आरोप था। नवगछिया जिले की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार की अनुशंसा पर आईजी ने यह कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर की मनमानी, कर्तव्यहीनता और लापरवाही पर पुलिस महकमे ने सख्त एक्शन लिया है। निलंबन अवधि में उनको मुख्यालय नवगछिया पुलिस लाइन अटैच किया गया है।

IPS Prerna Kumar : एसपी प्रेरणा को मिली शिकायत, इंस्पेक्टर ने कहा..पटना में हैं

दरअसल, एसपी प्रेरणा कुमार को शिकायत मिली थी कि इंस्पेक्टर मनोज कुमार फरियादी की बात को अनसुना कर देते हैं। इस शिकायत पर नवगछिया एसपी ने डीएसपी से जांच करवाई तो पता चला कि एक अप्रैल की शाम को साइबर थाना के ओडी पदाधिकारी के तौर पर कोई उपस्थित नही था। थाने के रजिस्टर की जांच करने पर पता चला कि इंस्पेक्टर मनोज कुमार की ड्यूटी है। इसके बाद जांच अधिकारी ने इंस्पैक्टर को काल किया तो मालूम हुआ कि वह 31 मार्च को ही वे पटना चले गए हैं। इंस्पेक्टर से पूछा गया कि क्या आप अवकाश पर गए हैं? इसपर उन्होंने कहा कि अवकाश पर नहीं हैं।

IPS Vivek Kumar : लापरवाही, मनमानी और कर्तव्यहीनता : आईजी

जांच अधिकारी ने नवगछिया एसपी को अपनी रिपोर्ट भेज दी। एसपी की रिपोर्ट के आधार पर भागलपुर के आइजी विवेक कुमार ने मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है। आईजी के अनुसार, वरीय अधिकारी द्वारा अवकाश की स्वीकृति के बिना ड्यूटी से गायब रहना उनकी लापरवाही, मनमानी और कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। इस लापरवाही के लिए इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on