Bihar News में चौंकाने वाली खबर राजधानी Patna से है। एक घर से हथियार और कारतूस की बरामदगी ने पुलिस के होंश उड़ा दिए हैं।
Patna में बड़ी आपराधिक साजिश, Police का एक्शन
राजधानी पटना में बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की तैयारी थी। एक घर में बाकायदा हथियारों और कारतूस का जखीरा रखा था। हिस्ट्रीशीटर दो भाइयों ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए काफी संख्या में हथियार और कारतूस जमा किए थे। तभी इसकी भनक पटना पुलिस को लग गई। सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए। लिहाजा एक स्पेशल टीम को इस ऑपरेशन में लगाया गया। छापेमारी के दौरान बरामद हथियारों को देख खुद पुलिस भी हैरान रह गई।
Danapur के मनेर थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई
शुक्रवार को पटना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। दानापुर के मनेर थाना इलाके में पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में हथियार और कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर निवासी बलवीर सिंह के तीन बेटे दलवीर कुमार, यशवीर कुमार और जयवीर कुमार ने काफी संख्या में हथियार और गोला बारूद जमा किया है। पुलिस के पास पुख्ता जानकारी थी कि तीनों किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं। लिहाजा बिना देर किए दानापुर 2 डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मनेर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी।
बरामदगी : इतने हथियार व कारतूस के साथ 5 लाख से ज्यादा कैश
छापेमारी के दौरान बलवीर सिंह के घर से 12 बोर के 2 दोनाली बंदूक, .315 का एक रायफल, तीन 7.65 पिस्टल, एक 9MM पिस्टल, एक देशी कट्टा, 7.65 के 41 कारतूस, 12 बोर के 42 कारतूस, .315 बोर के 32 कारतूस, 12 बोर के 5 खोखा, .315 बोर का 3 खोखा बरामद किया गया है। इसके साथ ही, मौके से पुलिस को 5 लाख 26 हजार रुपए कैश भी मिले हैं। इस छापेमारी के दौरान यशवीर कुमार और दलवीर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ मनेर थाना, शाहपुर थाना एवं अन्य थानों में आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। कई कांडों में ये चार्जशीटेड भी हैं।