Bihar News : शनिवार को अपराधियों की शामत आ गई है। बिहार में बैक टू बैक तीन एनकाउंटर हुए हैं। तीनों एनकाउंटर में पुलिस ने तीन अपराधियों को गोली मारी है। मुजफ्फरपुर और पटना में हुए एनकाउंटर के बाद अंडरवर्ल्ड में हड़कंप मच गया है।
Bihar Police : पटना में दो और मुजफ्फरपुर में एक एनकाउंटर, हड़कंप
बिहार में डीजीपी विनय कुमार की टीम अपराधियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने की मुहिम चला रही है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर और पटना जिले से एनकाउंटर की तीन खबरें आई है। पटना में एसएसपी अवकाश कुमार की टीम ने दो अलग-अलग थाना इलाकों में एनकाउंटर किया है। इस दौरान दो अपराधियों को गोली लगी है। दोनों ही अपराधियों ने पुलिस पर हमला किया था। क्रॉस फायरिंग में दोनों को गोली लगी है। फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं मुजफ्फरपुर में भी एनकाउंटर हुआ है। पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में यहां कुख्यात राइडर को गोली लगी है। तीनों घटनाओं के बाद पुलिस का संदेश साफ है कि अगर गोली चलाई तो जवाब गोली से ही दिया जाएगा।
Patna News : खुशरुपुर में पुलिस पर फायरिंग, मुठभेड़ में अंगेश को लगी गोली
पटना के खुसरुपुर और दानापुर थाना क्षेत्रों में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। खुसरुपुर में पुलिस ने हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट सहित डेढ़ दर्जन मामलों में वांछित अभियुक्त अंगेश कुमार को गिरफ्तार किया था। अंगेश के बयान के आधार पर लूटे गए सामान और घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए उसे संभावित स्थानों पर ले जाया गया। इस दौरान अंगेश ने छिपाए गए हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि घायल अपराधी का इलाज चल रहा है।
Bihar Crime : दानापुर में हत्या के आरोपी से पुलिस मुठभेड़, पैर में मारी गोली
एनकाउंटर की दूसरी घटना दानापुर थाना क्षेत्र में हुई है। हत्या के एक मामले में अभियुक्त ने पुलिस दबिश के बाद आत्मसमर्पण कर दिया था। हथियार बरामदगी के लिए उसे संभावित स्थानों पर ले जाया गया। जहां उसने घटना में प्रयुक्त हथियार से पुलिस पर दो से तीन राउंड फायरिंग की और भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि अभियुक्त की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। पुलिस गोली का जवाब गोली से देना जानती है।
Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर में कुख्यात राइडर को पुलिस ने मारी गोली
बिहार में एनकाउंटर की तीसरी घटना मुजफ्फरपुर में हुई है। पुलिस का हथियार छीनकर भागने के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले अपराधी को जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए SKMCH में भर्ती करवाया गया है। मामला सरैया थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मुंगौली गांव निवासी अपराधी राहुल उर्फ राइडर को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर एक कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया। उसके बाद उसके निशानदेही पर काली स्थान के समीप उसके साथी प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई। इसी बीच राइडर ने शौच करने की बात कही। पुलिस ने शौच के लिए गाड़ी रोकी। तभी राइडर एक पुलिसकर्मी का पिस्टल छीन कर भागने लगा। भागने के दौरान फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। राइडर के पैर में घुटना के नीचे एक गोली लगी है। राहुल पेशेवर अपराधी है। उसके खिलाफ 6 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। 18 सितंबर को उसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान ये शौच जाने के दौरान पुलिस को चकमा देकर बाउंड्री कूद कर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।