Bihar News : डीएसपी के खिलाफ जांच के लिए स्पेशल टीम, DGP ने कहा, डीआईजी से मांगी गई है रिपोर्ट

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : विधायक द्वारा डीएसपी कुंदन कुमार पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया है। डीजीपी ने साफ कहा है कि डीआईजी के द्वारा जांच की जा रही है।

Bihar Police : डीएसपी के खिलाफ जांच कर रही स्पेशल टीम : डीजीपी

बेगूसराय के बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान द्वारा लगाए गए आरोपों पर पुलिस मुख्यालय गंभीर है। डीजीपी विनय कुमार (DGP Vinay Kumar) ने विधायक के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में निष्पक्ष जांच का आदेश दिया है। डीजीपी ने साफ कहा है कि बेगूसराय के रेंज डीआईजी आशीष भारती इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। तमाम पहलुओं पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीजीपी ने विधायक सूर्यकांत पासवान द्वारा दिए गए सबूत पर जांच और कार्रवाई की बात कही है।

Begusarai News : बखरी डीएसपी पर विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

बेगूसराय के बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने बखरी डीएसपी कुंदन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने इस मामले में डीजीपी से मिलकर शिकायत की थी। विधायक सूर्यकांत पासवान ने आरोप लगाया था कि डीएसपी कुंदन कुमार दलालों के जरिए फर्जी मुकदमा करवाते हैं। विधायक सूर्यकांत पासवान ने डीएसपी कुंदन कुमार पर गौतम सिंह राठौड़ नामक युवक के जरिए पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए पुलिस मुख्यालय को साक्ष्य सौंपे थे। अब इस मामले की जांच तेज कर दी गई है। बेगूसराय के डीआईजी आशीष भारती इस मामले की जांच कर रहे हैं। डीजीपी विनय कुमार ने साफ कहा है कि इस मामले में जांच और कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा नेता अमित देव ने आरोप लगाया था कि डीएसपी कुंदन कुमार दलाल गौतम सिंह राठौड़ के जरिए पैसे वसूलते हैं।

DSP Kundan Kumar : स्पेशल टीम कर रही जांच

सोमवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीजीपी ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान डीजीपी विनय कुमार ने बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी जानकारी दी। डीजीपी ने कहा कि विधायक द्वारा लगाए गए आरोप और दिए गए सबूत के आधार पर जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस मुख्यालय की ओर से डीआईजी आशीष भारती को जांच के आदेश दिए गए हैं। एक स्पेशल टीम बनाकर डीएसपी पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। डीजीपी ने कहा कि इस मामले में जांच और कार्रवाई की जा रही है।

MLA Suryakant Paswan : विधायक का फर्जी अश्लील वीडियो वायरल, सीपीआई भड़की

विधायक सूर्यकांत पासवान द्वारा डीएसपी कुंदन कुमार पर लगाए गए आरोपों के बाद विधायक का एक फर्जी अश्लील वीडियो भी वायरल किया गया था। इस मामले में विधायक सूर्यकांत पासवान ने बेगूसराय के एससी एसटी थाने में बीएनएस एवं आईटी एक्ट की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कराया है। विधायक का कहना है कि फर्जी अश्लील वीडियो को उनके नाम से वायरल कर उनका चरित्र हनन किया गया है। इस मामले में विधायक ने कहा कि उन्होंने डीएसपी के खिलाफ शिकायत की है। इसीलिए उनके दलाल गौतम सिंह राठौड़ द्वारा उनका फर्जी अश्लील वीडियो वायरल कर दलित विधायक को अपमानित करने की साजिश की गई। सीपीआई ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

You may also like

Leave a Comment