Bihar News में खबर Muzaffarpur से जहां एक बार फिर पत्रकार की हत्या कर दी गई है। पत्रकार की लाश पेड़ से लटकती मिली है।
Muzaffarpur में पत्रकार Gaurav Kushwaha की हत्या
जून के आखिरी सप्ताह में मुजफ्फरपुर में पत्रकार शिव शंकर झा की हत्या कर दी गई थी। मनियारी थाना क्षेत्र के मारीपुर में पत्रकार शिव शंकर झा को अपराधियों ने चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया था। एक बार फिर मुजफ्फरपुर में ही एक दूसरे पत्रकार की हत्या कर दी गई है। इस बार वारदात तुर्की थाना क्षेत्र इलाके में हुई है। यहां एक पत्रकार की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली है। वारदात के पीछे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। घटना के बाद लोगों में बेहद आक्रोश है। सवाल पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं। वहीं परिजनों ने किसी से दुश्मनी की बात से इनकार किया है।
घर से 300 मीटर दूरी पर मिली लाश, मोबाइल में राज?
तुर्की थाना क्षेत्र के खरियार गांव में पत्रकार गौरव कुशवाहा की लाश आम के पेड़ से लटकती हुई मिली है। ग्रामीणों ने जब लाश देखी तो उनके होश उड़ गए। वारदात की सूचना तुर्की थाना पुलिस को दी गई। पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है। एफएसएल ने मौका-ए-वारदात से कई सैंपल कलेक्ट किए हैं। लेकिन वारदात की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। पत्रकार गौरव कुशवाहा की लाश घर से महज 300 मीटर की दूरी पर एक आम के बगीचे में पेड़ की टहनी से लटकती हुई पाई गई है। ऐसे में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। घर के इतने करीब हत्या की इस वारदात को अंजाम देने वाला आखिर कौन हो सकता है। पुलिस सभी एंगल की पड़ताल कर रही है। तुर्की थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के अनुसार, पत्रकार गौरव का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है। इस मामले में गौरव के रिश्तेदारों, करीबियों और उसके दोस्तों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि गौरव के कॉल डिटेल्स से कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है।
जून में पत्रकार शिवशंकर झा की हुई थी हत्या
कुछ दिन पहले ही मुजफ्फरपुर में एक पत्रकार की हत्या हुई थी। 25 जून की देर रात पत्रकार शिवशंकर झा को मनियारी थाना इलाके में मौत के घाट उतार दिया गया था। शिवशंकर झा अपने घर की ओर लौट रहे थे। तभी अचानक अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर चाकु से हमला कर दिया। अपराधियों ने पत्रकार शिवशंकर झा को चाकुओं से गोद कर मार डाला था।