Bihar News : गजब…दुकान किराना की, बिक रहा हथियार व गांजा, छापेमारी में 20 कट्टा, 79 कारतूस, 3.4 किलो गांजा बरामद

रिपब्लिकन न्यूज, खगड़िया

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में हैरान करने वाली खबर Khagaria से सामने आई है। यहां एक किराने की दुकान से हथियार, कारतूस व गांजे का धंधा करने का खुलासा हुआ है।

छापेमारी में मिले हथियार, कारतूस व गांजा (फोटो : RepublicanNews.in)

दुकान किराने की, बिक रहा था हथियार, कारतूस व गांजा

किराने की दुकान में जब आप जाते हैं तो खाने-पीने की चीज मांगते हैं। चावल, दाल से लेकर आंटे तक की खरीदारी किराना दुकान से होती है। लेकिन इसी दुकान से अगर हथियार और गांजे की बिक्री हो तो सोचिए जरा नजारा कैसा होगा। कुछ ऐसा ही नजारा पुलिस की आंखों को भी देखने को मिला जब एक किराना दुकान की आड़ में चल रहे अवैध धंधे पर छापेमारी हुई। छापेमारी के दौरान हथियार, कारतूस और गांजे की बरामदगी को देख पुलिस की भी आंखें फटी की फटी रह गई। हैरत की बात यह है कि यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला खगड़िया जिले से सामने आया है।

Khagaria Police के खुलासे से हड़कंप

खगड़िया के बेलदौर थाना इलाके में स्थित चक्रमनिया गांव के एक किराना दुकान में हो रहे हथियार और गांजा तस्करी के अवैध धंधे का पुलिस ने खुलासा किया है। बेलदौर थाना पुलिस ने छापेमारी कर दुकान से 20 देशी कट्टा, 79 जिंदा कारतूस और 3.4 किलो गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने दुकान के मालिक पप्पू पटेल समेत इनके परिवार के दो अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में एक महिला भी शामिल है।

Watch Video

हथियार व गांजा तस्करी के नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस : एसपी

एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि आरोपी पप्पू पटेल किराना दुकान की आड़ में हथियार और गांजा की तस्करी करता था।तस्करी में पप्पू के परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान हथियार, कारतूस और गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों को भी रडार पर लेकर गिरफ्तार करने की तैयारी में है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हथियार और गांजा तस्करी के इस खेल में कई बड़े लोग भी शामिल हो सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment