Bihar Chief Secretary : अमृत लाल मीणा को केंद्र ने बिहार कैडर भेजा, ‘रिपब्लिकन न्यूज’ की खबर पर मुहर

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar Chief Secretary अमृत लाल मीणा ही होंगे। अब इसपर कोई संदेह नहीं रह गया है। आखिरकार वही हुआ जिसका दावा ‘रिपब्लिकन न्यूज’ ने किया था।

अमृत लाल मीणा होंगे बिहार के मुख्य सचिव (फोटो : RepublicanNews.in)

Amrit Lal Meena को Bihar Cadre भेजा गया

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया। केंद्रीय कोयला सचिव अमृत लाल मीणा को केंद्र ने बिहार कैडर में वापस भेजा है। केंद्र से वापस बिहार कैडर में लौटने की खबर का मतलब साफ है कि अब अमृत लाल मीणा बिहार के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। 1989 बैच के आईएएस अमृत लाल मीणा को बिहार का मुख्य सचिव बनाए जाने की खबर ‘रिपब्लिकन न्यूज’ ने गुरुवार को ही प्रसारित की थी। हमने यह भी बताया था कि कैसे चैतन्य प्रसाद और प्रत्यय अमृत के बीच मचे घमासान के बीच अमृत लाल मीणा के नाम पर सहमति बनी।

Bihar Chief Secretary : IAS लॉबी में मचा था घमासान

बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में नए मुख्य सचिव की तलाश लंबे समय से की जा रही थी। ब्यूरोक्रेटिक लॉबी से जो खबरें निकलकर सामने आईं थीं, वह बेहद चौंकाने वाली थीं। क्योंकि गुरुवार को ही अमृत लाल मीणा के नाम पर ब्यूरोक्रेटिक लॉबी की सहमति बन गई थी। लेकिन इस सहमति के पहले लॉबी में भी घमासान छिड़ गया था।

Watch Video

Chaitanya Prasad व Pratyaya Amrit के लिए लॉबी में घमासान

आईएएस लॉबी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कुछ दिनों पहले तक मुख्य सचिव की कुर्सी के लिए चैतन्य प्रसाद का नाम तय था। 1990 बैच के आईएएस चैतन्य प्रसाद फिलहाल विकास आयुक्त हैं। वह अगले वर्ष जुलाई में रिटायर करेंगे। ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि जुलाई 2025 में चैतन्य प्रसाद की रिटायरमेंट के बाद प्रत्यय अमृत को मुख्य सचिव बनाया जाएगा। क्योंकि अगले वर्ष विधानसभा का चुनाव भी है। इसलिए सरकार मुख्य सचिव के नाम पर गहन मंथन कर रही थी। लेकिन बुधवार से ब्यूरोक्रेटिक लॉबी में घमासान की खबरें सामने आई। खबर आई कि चैतन्य प्रसाद का नाम मुख्य सचिव की रेस से बाहर हो गया। ऐसा इसलिए क्योंकि चैतन्य प्रसाद की जगह स्वास्थ्य, पथ निर्माण एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव प्रत्यय अमृत को मुख्य सचिव बनाए जाने की चर्चा होने लगी। लॉबी में एक पक्ष चैतन्य प्रसाद तो दूसरा पक्ष प्रत्यय अमृत के नाम पर सहमत था। लिहाजा लॉबी में दोनों नामों पर घमसान शुरू हो गया। लॉबी से जुड़े सूत्रों ने ‘रिपब्लिकन न्यूज’ को बताया था कि सीएम के सबसे करीबी कहे जाने वाले अधिकारी प्रत्यय अमृत के पक्ष में थे। जबकि इस समय बच्चों का भविष्य संवारने वाले आईएएस अधिकारी ने इसका विरोध कर दिया था। यहीं से अमृत लाल मीणा रेस में सबसे आगे हो गए।

खबर पर मुहर : अमृत लाल मीणा बनेंगे मुख्य सचिव, आईएएस लॉबी में घमासान

Amrit Lal Meena के Chief Secretary बनने की कहानी

लॉबी में मचे घमासान का नतीजा यह हुआ कि चैतन्य प्रसाद और प्रत्यय अमृत दोनों ही नाम सूची से कट गए। आईएएस लॉबी में घमासान का नतीजा यह रहा की वरीयता के हिसाब से मुख्य सचिव की कुर्सी अमृत लाल मीणा को सौंपने पर सहमति बन गई। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे कोयला मंत्रालय के सचिव अमृतलाल मीणा वरीयता के लिहाज से सबसे टॉप पर थे। वह 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अमृतलाल मीणा अगस्त 2025 में रिटायर करेंगे। ऐसे में अगस्त 2025 में फिर से सरकार को बिहार के मुख्य सचिव की नियुक्ति करनी होगी। इसी वरीयता के फार्मूले से बिहार के नए डीजीपी की जिम्मेदारी आईपीएस आलोक राज को दी गई है।

Watch Video

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on