DGP Bihar पर फैसला हो गया। आईपीएस आलोक राज अब बिहार पुलिस के मुखिया होंगे। उन्हें राज्य सरकार ने डीजीपी की कमान सौंप दी है। ‘रिपब्लिकन न्यूज’ ने आज सुबह ही बता दिया था कि आलोक राज के नाम पर लॉबी में सहमति बन गई है।
Bihar DGP : Alok Raj को डीजीपी की कुर्सी
बिहार के नए डीजीपी आईपीएस आलोक राज होंगे। तमाम अटकलों पर अब विराम लग चुका है। आईपीएस आलोक राज के नाम पर सरकार का फैसला आ चुका है। डीजीपी की रेस में मची होड़ के बीच आखिरकार आलोक राज ने बाजी मार ली है। आईपीएस विनय कुमार और शोभा अहोतकर को पछाड़ते हुए आलोक राज बिहार के डीजीपी की कुर्सी पर बैठ चुके हैं। ‘रिपब्लिकन न्यूज’ ने आज सुबह ही बता दिया था कि आलोक राज के नाम पर लॉबी में सहमति बन गई है।
खबर पर मुहर : डीजीपी की कुर्सी पर फिर फंसा पेंच, अखाड़े में आए आलोक राज, CS का फॉर्मूला 1989 सेट
IPS Alok Raj नए DGP, अधिसूचना जारी
राज्य सरकार ने आईपीएस आलोक राज को बिहार का नया डीजीपी नियुक्त किया है। इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। आरएस भट्टी के सीआईएसएफ डीजी बनने के बाद नए डीजीपी पर कई दिनों से मंथन जारी था। पिछली दफा भी आलोक राज डीजीपी बनते-बनते रह गए थे। लेकिन इस बार उन्होंने बाजी मार ली है।
CM Nitish Kumar से मिले आलोक राज
शुक्रवार की दोपहर आईपीएस आलोक राज सीएम हाउस पहुंचे। उन्हें सीएम हाउस से बुलावा आते ही यह तय हो गया था कि आलोक राज को डीजीपी की जिम्मेदारी दी जा रही है। लॉबी से मुहर लगने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलने के लिए बुलाया था। हालांकि मुलाकात के बाद भी नोटिफिकेशन जारी होने में काफी समय लगा।
IPS Vinay Kumar व IPS Shobha Ahotkar को पछाड़ा
वरीयता के लिहाज से आईपीएस शोभा अहोतकर 1990 बैच की हैं। जबकि आईपीएस विनय कुमार 1991 बैच के अधिकारी हैं। वहीं आईपीएस आलोक राज इन दोनों से सीनियर हैं। 1989 बैच के आईपीएस आलोक राज विजिलेंस ब्यूरो के डीजी हैं। पिछली बार जब आरएस भट्टी को डीजीपी बनाया गया था, तब भी आलोक राज डीजीपी बनते-बनते रह गए थे। गुरुवार को यह खबर सामने आई थी कि डीजीपी की कुर्सी वरीयता के हिसाब से आलोक राज को दिए जाने पर विचार किया जा रहा है। आलोक राज बेहद शालीन अधिकारी हैं। उनका कभी किसी से टकराव नहीं देखने को मिला है। ऐसे में ब्यूरोक्रेटिक लॉबी आलोक राज के नाम पर सहमत था।
RS Bhatti बने CISF के DG, Bihar में DGP की कुर्सी पर घमासान
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के सीआईएसएफ डीजी बनने के बाद डीजीपी की कुर्सी पर घमासान छिड़ा था। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा था कि सरकार डीजीपी के मसले पर कुछ तय नहीं कर पा रही थी। डीजीपी की रेस में आईपीएस विनय कुमार का नाम सबसे आगे चल रहा था। उससे पहले आईपीएस शोभा अहोतकर टॉप कर रहीं थीं। लेकिन फिर पासा पलट गया है। गेम से बाहर माने जा रहे आईपीएस आलोक राज की एंट्री हुई। आख़िरकार आलोक राज ने सबको पछाड़ते हुए बाजी मार ली।