Bihar Police के Headquarters से बड़ी खबर है। ‘रिपब्लिकन न्यूज’ की खबर पर फिर मुहर लगी है। IPS Kundan Krishnan की बिहार वापसी पर फैसला हो गया है।
IPS Kundan Krishnan लौट रहे बिहार, गृह मंत्रालय की हरी झंडी
‘रिपब्लिकन न्यूज’ की खबर पर एक बार फिर से मुहर लग गई है। बिहार कैडर के आईपीएस कुंदन कृष्णन को केंद्र ने वापस बिहार भेजने पर फैसला दे दिया है। आईपीएस कुंदन कृष्ण की बिहार कैडर में वापसी को हरी झंडी मिल गई है। गृह मंत्रालय ने उनके बिहार वापसी पर सहमति दे दी है। अब कुंदन कृष्णन के बिहार वापसी का रास्ता साफ हो गया है। खबर है कि बिहार पुलिस में कुंदन कृष्णन को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : आईपीएस कुंदन कृष्णन की ‘घर वापसी’ होगी? पुलिस मुख्यालय में बढ़ी हलचल
Police Headquarters में काफी दिनों से थी चर्चा
11 नवंबर को ‘रिपब्लिकन न्यूज’ ने अपनी खबर में बताया था कि आईपीएस कुंदन कृष्णन की घर वापसी जल्द हो सकती है। इसको लेकर गृह विभाग से लेकर पुलिस मुख्यालय तक में चर्चा चल रही थी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF के एडीजी कुंदन कृष्णन को बिहार में बड़ी जिम्मेदारी देने की खबर है। बिहार कैडर के 1994 बैच के आईपीएस कुंदन कृष्णन 3 साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। 2019 लोकसभा चुनाव के बाद उनसे एडीजी हेडक्वार्टर की कुर्सी छीन ली गई थी। लिहाजा उन्होंने केंद्रीय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति मांग ली थी। केंद्रीय प्रतिनयुक्ति को भी लंबे समय तक लटकाया गया था। कहा जा रहा है कि आईपीएस कुंदन कृष्णन को फिर से बिहार में एडीजी हेडक्वार्टर बनाया जा सकता है।
Anand Mohan से हुई थी भिडंत, हाथ उठाने की भी थी चर्चा
बात साल 2006 की है। तब आईपीएस कुंदन कृष्णन पटना के एसएसपी थे। बिहार के बाहुबली आनंद मोहन और कुंदन कृष्णन के बीच भिडंत इसी समय हुई थी। आनंद मोहन को नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों का करीबी माना जाता था। उनकी देहरादून में पेशी होनी थी। पेशी के बाद आनंद मोहन पटना पहुंच गए थे। जबकि उन्हें सहरसा जेल जाना था। पटना में रेलवे स्टेशन के समीप उन्होंने एक होटल लिया और वहीं रुक गए। इस बात की भनक पटना के तत्कालीन एसएसपी कुंदन कृष्णन को लगी। वह तत्काल पुलिस टीम लेकर आनंद मोहन को अरेस्ट करने पहुंच गए। तब दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। कहा यह भी जाता है कि आनंद मोहन ने कुंदन कृष्णन पर हाथ उठाने की भी कोशिश की थी। फिलहाल आनंद मोहन सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी हैं। उनके बेटे चेतन आनंद आरजेडी से विधायक हैं, लेकिन उनका समर्थन जदयू को है। साथ ही, आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद शिवहर लोकसभा से जदयू की सांसद हैं।
1 comment
[…] आईपीएस कुंदन कृष्णन की बिहार वापसी पर … […]