Bihar News : पटना SSP की कुर्सी के लिए तीन IPS में जंग, अवकाश, आशीष या आनंद? किसका पलड़ा भारी

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
7 comments

Bihar News में Patna SSP की कुर्सी के लिए लगी रेस की बात करेंगे। बिहार में DGP की कुर्सी के बाद पटना एसएसपी की कुर्सी लिए सबसे ज्यादा होड़ दिखाई देती है। ऐसे में सवाल है कि पटना का अगला पुलिस कप्तान कौन होगा?

किसे मिलेगा पटना एसएसपी की कुर्सी का ताज? (फोटो : RepublicanNews.in)

Patna News : पटना SSP राजीव मिश्रा की होगी विदाई, रेस में 3 आईपीएस

बिहार के ब्यूरोक्रेटिक लॉबी में इस वक्त पटना एसएसपी की कुर्सी पर घमासान की चर्चा है। पटना के सीनियर एसपी राजीव मिश्रा डीआईजी बन चुके हैं। 31 दिसंबर तक उन्हें किसी रेंज का डीआईजी बना दिया जाएगा। इस बीच पटना एसएसपी की कुर्सी के लिए जंग तेज हो गई है। पटना में क्राइम कंट्रोल के लिए राज्य सरकार तेज तर्रार आईपीएस की तलाश में है। यह कुर्सी किसी ऐसे अधिकारी को दी जाएगी जिनके पास कई बड़े जिलों को संभालने का अनुभव हो। इस रेस में तीन आईपीएस अधिकारियों का नाम चल रहा। पटना एसएसपी का ताज किसके सिर पर होगा, यह कहना तो फिलहाल मुश्किल है। लेकिन ब्यूरोक्रिटिक लॉबी से लेकर पुलिस मुख्यालय तक तीन आईपीएस अधिकारियों की फाइल घूम रही है।

IPS Awakash Kumar, Kumar Ashish व Anand Kumar के बीच जंग

ब्यूरोक्रिटिक लॉबी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पटना एसएसपी की कुर्सी के लिए जिन तीन आईपीएस अधिकारियों का नाम रेस में है उनमें सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष, सीआईडी, पटना के एसपी अवकाश कुमार और भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार शामिल हैं। पटना एसएसपी की कुर्सी 2012 बैच के किसी आईपीएस को मिलनी है। यह तीनों ही अधिकारी 2012 बैच के हैं। सूत्रों के अनुसार, पटना की कुर्सी के लिए आईपीएस अवकाश कुमार और सारण एसपी डॉ कुमार आशीष के बीच सीधी जंग है। जबकि इस जंग को भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है।

Watch Video

IPS Awakash Kumar : क्राइम हब को संभालने का अनुभव, Begusarai Encounter से सुर्खियों में आए

आईपीएस अवकाश कुमार 2012 बैच के अधिकारी हैं। फिलहाल अपराध अनुसंधान विभाग, पटना के एसपी हैं। मूल रूप से भोजपुर जिले के जगदीशपुर के रहने वाले आईपीएस अवकाश कुमार बेहद शालीन अधिकारी हैं। वर्ष 2018 में आरा से उनका तबादला बेगूसराय किया गया था। क्राइम हब कहे जाने वाले बेगूसराय का एसपी बनते ही उन्होंने बड़ी कार्रवाई की थी। 12 जनवरी 2019 को बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान कुख्यात अपराधी सुमंत कुमार, धर्मा यादव और बलराम साहनी को मार गिराया था। इस मुठभेड़ के बाद अवकाश कुमार सुर्खियों में आ गए थे। फिर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आरोपों पर उन्हें खुली चुनौती देकर भी अवकाश कुमार ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। वर्ष 2021 में अवकाश कुमार का तबादला दरभंगा एसएसपी के रूप में किया गया था। दरभंगा में भी अवकाश कुमार का कार्यकाल अच्छा रहा। इसके बाद जनवरी 2024 में उन्हें सीआईडी का एसपी बनाकर पटना भेज दिया गया।

Watch Video

IPS Dr Kumar Ashish : शराबबंदी अभियान के लिए सीएम कर चुके हैं सम्मानित

2012 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ कुमार आशीष कई जिलों की कमान संभाल चुके हैं। मूल रूप से जमुई जिले के रहने वाले कुमार आशीष फिलहाल सारण के एसपी हैं। इससे पहले वह मुजफ्फरपुर के रेल एसपी थे। कुमार आशीष ने मधेपुरा, नालंदा, किशनगंज और मोतिहारी जैसे जिलों में बतौर एसपी काम किया है। इस दौरान उन्हें बेहतर पुलिसिंग के लिए जाना जाता रहा है। वर्ष 2021 में डॉ कुमार आशीष को शराब विरोधी अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया था। लोकसभा चुनाव के दौरान सारण में हुए गोली कांड के बाद वर्तमान एसपी गौरव मंगला को हटाकर डॉ कुमार आशीष को सारण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

रिकॉर्ड समय में केस सुलझाने के लिए डीजीपी आलोक कुमार ने सारण एसपी कुमार आशीष को किया सम्मानित

IPS Anand Kumar : प्रदर्शनकारियों के साथ सड़क पर बैठे तो सब देखते रह गए

आईपीएस आनंद कुमार भागलपुर के एसएसपी हैं। इससे पहले वह गोपालगंज के एसपी के रूप में काम कर चुके हैं। 2012 बैच के आईपीएस आनंद कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं। गोपालगंज से पहले उन्हें कटिहार बीएमपी 7 का कमांडेंट बनाया गया था। करीब 7 साल पहले आईपीएस आनंद कुमार पटना के ग्रामीण एसपी रहते हुए सुर्खियों में आ गए थे। तब मोकामा में सड़क हादसों के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच आईपीएस आनंद कुमार भी प्रदर्शनकारियों के साथ सड़क पर ही बैठ गए। ग्रामीण एसपी को सड़क पर बैठा देख लोग भी हैरत में थे। नाराज लोगों को समझाने के लिए ग्रामीण एसपी का सड़क पर बैठना सुर्खियों में आ गया था। पटना का ग्रामीण एसपी बनने से पहले आनंद कुमार राज्यपाल के पद परिसहाय थे। उन्होंने मुजफ्फरपुर में सिटी एसपी की भी जिम्मेदारी संभाली थी।

Watch Video

You may also like

7 comments

Bihar News : नया साल आने से पहले बिहार में बड़े पैमाने पर IPS Transfer, अवकाश कुमार पटना एसएसपी बने; देखें पूरी सूच December 28, 2024 - 8:33 pm

[…] पटना का SSP बनाया गया है। पटना एसएसपी की कुर्सी को लेकर लंबे समय से घमासान छिड़ा था। वहीं गया के एसएसपी आशीष […]

Reply

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on