Bihar News में खबर Patna में हुए हादसे से जुड़ी हुई। गंगा नदी में नहाने के दौरान 6 लोग डूब गए। अब तक 3 युवक लापता हैं। जबकि एक लाश बरामद की गई है।
बख्तियारपुर में हादसे के बाद चीख-पुकार
गंगा की तेज धार ने एक बार रौद्र रूप दिखाया है। गंगा की तेज लहरों में नहाने के दौरान छह लोग डूब गए। डूबने वाले चार युवकों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। रेस्क्यू टीम डूबने वालों की तलाश में लगी है। हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई है। गंगा में डूबने की यह घटना पटना से सटे बख्तियारपुर में हुई है।
अवैध बालू व मिट्टी कटाई से हादसा
बख्तियारपुर प्रखंड के टेका बीघा टाल में धोबा नदी में स्नान करने के दौरान 6 युवक की डूबने की खबर आ रही है। इनमें से दो युवक को बचाया गया है। जबकि चार युवक अभी भी लापता हैं। धोबा नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। सभी युवक किनारे में स्नान कर रहे थे। अचानक सभी डूबने लगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध बालू और मिट्टी कटाई के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसी कारण हादसा हुआ है।
एक की लाश मिली, तीन लापता : डीएसपी
डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि एक शव बरामद किया गया है। जबकि तीन की खोजबीन जारी है। डूबने वाले युवक सूरज कुमार, प्रिंस कुमार, पवन कुमार और हंसराज कुमार टेका बीघा के रहने वाले हैं। डीएसपी ने बताया कि लापता युवकों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।