Bihar News में Patna से एक सनसनीखेज खबर है। एक बड़ी पार्टी के दफ्तर के तीसरी आंख में कुछ ऐसा कैद हुआ है जिसने खलबली मचा दी है।
पार्टी दफ्तर के सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो?
राजधानी पटना के सियासी गलियारे में खलबली मची हुई है। नेताजी का वीडियो तीसरी आंख ने कैद कर लिया है। यह वीडियो पार्टी दफ्तर में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। दावा यहां तक है कि पार्टी के ही कुछ लोगों ने नेताजी का स्टिंग ऑपरेशन कर लिया है। मामला हनी ट्रैप से जुड़ा भी बताया जा रहा है। पार्टी दफ्तर में खलबली मच गई है। सूत्रों के मुताबिक, दफ्तर में लगे कैमरे का एक्सेस जिन नेताओं के पास था, उन्होंने ही नेताजी की करतूत का वीडियो लीक कर दिया है।
स्टिंग ऑपरेशन या हनी ट्रैप ?
एक बड़े राजनीतिक दल के पटना स्थित पार्टी ऑफिस का स्टिंग ऑपरेशन करने की चर्चा सियासी गलियारे में चल रही है। सूत्रों का दावा है कि स्टिंग ऑपरेशन की खबर से नेताओं में दहशत है। बताया यह भी जा रहा है कि नेताजी की नजदीकियां कुछ महिलाओं से ज्यादा ही बढ़ गई थी। ऐसे में पार्टी दफ्तर में लगे सीसीटीवी ने नेताजी की करतूत को कैद कर लिया। इस बीच पार्टी दफ्तर के कैमरे का एक्सेस रखने वाले एक दूसरे नेताजी ने वीडियो लीक कर दिया है। लिहाजा हनी ट्रैप की खबर से सियासी गलियारों में हड़कंप मचा है। हालांकि, फिलहाल इस पर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। डर इस बात का है कि अगर सीसीटीवी का वीडियो सामने आ गया तो पार्टी के अंदर और बाहर बवाल हो सकता है। ऐसे में मामले को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
महिला नेत्री के साथ कैद हुए नेताजी ?
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी दफ्तर में बैठने वाले नेताजी और पार्टी की महिला नेत्री का वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है। पार्टी दफ्तर के अंदर का वीडियो वायरल होने की खबर से खलबली मच गई है। इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि पार्टी दफ्तर के अंदर मौजूद कैमरे का एक्सेस किन लोगों के पास है। अब तक यह साफ हो गया है कि वीडियो लीक करने वाला कोई ऐसा ही शख्स है जिसके पास पार्टी ऑफिस के अंदर लगे कैमरे को एक्सेस करने का आईडी और पासवर्ड मौजूद है।