Bihar News में खबर मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा की मौत से जुड़ी हुई। छात्रा का शव कॉलेज हॉस्टल के कमरे से बरामद किया गया है।
ANMMCH में Muzaffarpur की Student की मिली लाश
मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा का शव कॉलेज कैंपस स्थित हॉस्टल के कमरे से बरामद किया गया है। छात्रा का शव उसके कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला है। वारदात की जानकारी तब हुई जब रविवार की सुबह उसके साथियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा तोड़ने के बाद साथी स्टूडेंट के पैरों तले जमीन खिसक गई। यह वारदात गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हुई है। कॉलेज हॉस्टल में छात्रा की मौत ने एक साथ कई सवालों को जन्म दे दिया है। पुलिस फिलहाल हत्या और आत्महत्या की गुत्थी के बीच उलझी हुई है। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर की रहने वाली डॉक्टर वंदना कुमारी के रूप में की गई है।
Hostel के कमरे में फंदे से झूलती मिली Doctor Vandana Kumari
डॉक्टर वंदना कुमारी मूल रूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली है। वह गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के बाद पीजी की पढ़ाई कर रही थी। डॉ वंदना पीजी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। रविवार को उसकी लाश हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकती हुई मिली है। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के प्रचार डॉक्टर अर्जुन चौधरी ने बताया कि हॉस्टल की अन्य लड़कियों से यह सूचना मिली की वंदना का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। तत्काल इसकी सूचना मगध मेडिकल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मंत्री जी का दो लड़कियों के साथ अश्लील वीडियो (यहां क्लिक करें)
आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस
फिलहाल वारदात के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। डॉक्टर चौधरी ने बताया कि वंदना पीजी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। मगध मेडिकल थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में मामला आत्महत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चला है। डॉ वंदना की सहेलियों से भी पूछताछ की जा रही है।