Bihar News : टैंकर में ब्लास्ट, 7 टुकड़ों में उड़ा शरीर, दो की हालत नाजुक, एक लापरवाही कैसे बनी जानलेवा

रिपब्लिकन न्यूज, बेतिया

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में ऐसी खबर जिसे पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। टैंकर में ब्लास्ट के बाद वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति का शरीर कई हिस्सों में सड़क पर बिखड़ गया।

लापरवाही ने ले ली जान (फोटो : RepublicanNews.in)

सात टुकड़ों में सड़क पर बिखड़ा शरीर

लापरवाही का नतीजा कितना भयानक हो सकता है, बिहार के लोगों ने आज फिर उसे महसूस किया। एक छोटी सी लापरवाही और जिंदगी चंद सेकंड में ही खत्म हो गई। इतना ही नहीं, इस लापरवाही के कारण अंतिम संस्कार करने के लिए भी शव के टुकड़ों को सड़क पर से जुटाने पड़े। टैंकर में हुए ब्लास्ट ने एक व्यक्ति के परखच्चे उड़ा दिए। ब्लास्ट के बाद उस व्यक्ति के शरीर के सात अलग-अलग टुकड़े सड़क पर बिखरे हुए मिले। हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

लापरवाही ने ले ली जान, हादसे की वजह ये है

बेतिया के मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज स्थित इथेनॉल प्लांट के गेट पर रविवार को हुए इस भीषण हादसे ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। हाई स्कूल चौक के समीप एक टैंकर में हुए ब्लास्ट के दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर सतभीड़वा मोड़ निवासी दरोगा मुखिया के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो अन्य लोग सिकंदर मियां और तूफानी मियां भी जख्मी हैं। बताया जा रहा है कि एक टैंकर में कुछ खराबी आ गई थी। उसे वेल्डिंग के लिए लाया गया था। वेल्डिंग के दौरान ही निकली चिंगारी से टैंकर में ब्लास्ट हो गया। यह टैंकर नागालैंड से इथेनॉल लेने के लिए मंझौलिया आया था। इसी दौरान हुए ब्लास्ट में वहां से साइकिल पर गुजर रहे दरोगा मुखिया की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शरीर के सात अलग-अलग हिस्से सड़क पर बिखरे हुए मिले हैं। जबकि वेल्डिंग कर रहे दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। वेल्डिंग के दौरान बरती गई लापरवाही ही हादसे की वजह बताई जा रही है।

Watch Video

हादसे के बाद बवाल, तोड़फोड़

हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया है। मृतक के परिवार को मुआवजा और बेटे को एथेनॉल प्लांट में नौकरी देने की मांग कर रही भीड़ को संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए हैं। इस दौरान इथेनॉल प्लांट के समीप खड़े अन्य ट्रक और टैंकरों में भी तोड़फोड़ किया गया है।

You may also like

Leave a Comment