Bihar News : एक युवक ने जब अपने ही हाथों परिवार के तीसरे शख्स की हत्या कर दी, तब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। चाचा की जान लेने से पहले वह अपनी चाची के साथ ही अपने पिता को भी मार चुका है। वह नशेड़ी है और मानसिक रूप से गड़बड़ भी।
Bihar Police : सवालों के घेरे में बिहार पुलिस, अबतक बाहर क्यों था हत्यारा
बिहार पुलिस सवालों के घेरे में है। उसे आज पता चला है कि एक युवक अपनी चाची और पिता की हत्या के बावजूद खुले में घूम रहा था। आज जब उसने अपने चाचा की भी जान ले ली, तब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। मामला बिहार के औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र के दिल मोहम्मदगंज गांव का है। सनकी राजू यादव ने अपने चाचा रामनाथ यादव (65) की पीट-पीटकर हत्या कर जान ले ली।
Bihar News : जैसे पत्नी की ली जान, उसी तरह पति की भी
शुक्रवार सुबह राजू यादव की अपने चाचा रामनाथ यादव से किसी बात पर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि राजू ने लाठी-डंडों से रामनाथ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामनाथ को लोग आननफानन में औरंगाबाद सदर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Murder Case : तीन हत्याएं, एक ही सनकी
परिजनों ने बताया कि राजू किशोरावस्था से ही मानसिक बीमारी से जूझ रहा है और नशीले पदार्थों का सेवन भी करता है। करीब 12 साल की उम्र से उसका दिमागी संतुलन खराब है। उसने 5 साल पहले अपनी चाची बिखैनिया देवी की जिस तरह पीट-पीटकर जान ले ली थी, उसी तरह अब चाचा रामनाथ यादव को मार डाला। लोगों ने बताया कि 3 साल पहले राजू यादव ने अपने पिता रामदास यादव की भी हत्या कर दी थी। परिजनों के अनुसार राजू किसी को भी अपना नहीं समझता है और अक्सर हिंसक व्यवहार करता है। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, और रामनाथ यादव के निःसंतान होने के कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Police Investigation : गिरफ्तारी नहीं, क्योंकि लिखित शिकायत नहीं मिली
घटना की सूचना पर पहुंची औरंगाबाद नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल से सारी जानकारी जुटाई। फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि सनकी युवक राजू को हिरासत में ले लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। गिरफ्तारी के सवाल पर पुलिस ने कहा कि परिजनों से शिकायत का इंतजार है। लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।