Operation Sindoor : पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद अब देश में भी ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है। 13 मई लश्कर-ए-तैयबा तीन आतंकियों को मारा गया था। आज जैश-ए-मोहम्मद की बारी है। उधर, राजौरी में भारतीय सेना ने एक शक्तिशाली जिंदा बम को निष्क्रिय कर दिया है।
India Pakistan : पाकिस्तानी बम निष्क्रिय, जैश का एक आतंकी ढेर, तीन से मुठभेड़ जारी
पहलगाम हमले के बाद सरकार ने 14 स्थानीय आतंकियों की सूची जारी की थी। जम्मू-कश्मीर समेत तमाम संवेदनशील इलाकों में इनके बारे में विस्तार से सूचना शेयर की जा चुकी है। इसी क्रम में 13 मई को लश्कर-ए-तैयबा तीन आतंकियों को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले केलर में मार गिराया गया था। बुधवार को केलर से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। अब जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया गया है और दो-तीन को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है।
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल में सेना और आतंकियों के बीच गुरुवार सुबह से एनकाउंटर जारी है। सुरक्षाबलों को त्राल के नादेर गांव में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अबतक एक आतंकी के मारे जाने की सूचना मिली है। उधर, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना ने जिंदा बम को निष्क्रिय किया है। यह बम पाकिस्तान की ओर से छोड़ा गया था। एलओसी और आसपास के इलाकों में सेना ऐसे कई जिंदा बमों को निष्क्रिय करने के अभियान में जुटी हुई है।
Jammu Kashmir Encounter : सूची में रहे 14 नामों में से कई आतंकी आज टारगेट पर
त्राल के जंगलों में जो आतंकी हैं, वह जैश ए मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। 13 मई को मारे गए 3 आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के टीआरएफ से थे। जो आतंकी आज घेरे गए है] इनके बारे में सूचना आ रही है कि इनके नाम पहलगाम आतंकी हमले के बाद बनी 14 आतंकियों की सूची में शामिल हैं। अभी ऑपरेशन जारी है। लश्कर के आतंकी पहलगाम के दोषी नहीं थे, लेकिन कई आतंकवादी वारदातों के कारण वांछित थे। 13 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत केलर में मारे गए आतंकियों में से एक बिहार निवासी मजदूर अशोक चौहान की नृशंस हत्या के लिए भी वांछित रहा था।
India Pakistan : शांति की बातों के बीच भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव भी कायम
बुधवार को केंद्र सरकार ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने चीन के डिफेंस सिस्टम को जाम कर 23 मिनट में पाक के नूर खान व रहीम यार खान एयरबेस को तबाह कर दिया था। भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हथियारों को नष्ट किया था। इसकी जानकारी देते हुए प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने यह भी बताया था कि भारतीय डिफेंस सिस्टम पेचोरा, ओएसए-एके और आकाश मिसाइल सिस्टम से इस काम को अंजाम दिया गया था। पाकिस्तान को ये हथियार चीन-तुर्किये ने दिए थे। इसी कारण भारत सरकार और देश के लोग तुर्किये का बहिष्कार कर रहे हैं।
India News : राजौरी में टाला बड़ा खतरा, सेना ने जिंदा बम को किया डिफ्यूज
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना ने जिंदा बम को निष्क्रिय किया है। यह बम पाकिस्तान की ओर से आया था। एलओसी और आसपास के इलाकों में सेना ऐसे कई जिंदा बमों को निष्क्रिय करने के अभियान में जुटी हुई है। इन बमों को सावधानीपूर्वक डिफ्यूज कया जा रहा है ताकि किसी भी तरह का नुकसान ना हो। मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी से प्रभावित बालाबारी और नियंत्रण रेखा के नजदीक स्थित क्षेत्रों का जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने दौरा किया था।
इस दौरान उन्होंने राजौरी जिले के नौशेरा तहसील स्थित कलसियां पंचायत का भी निरीक्षण कया। यहां हाल ही में सीमा पार से हुई गोलाबारी में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अब और बैंकरों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर समस्याएं सुनी थीं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 9,500 बंकर बनाए जा चुके हैं। बंकरों की संख्या में और वृद्धि की जाएगी, ताकि सीमावर्ती लोगों को भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से सुरक्षा मिल सके।
यह भी पढ़ें