Train Status : तेज रफ्तार ट्रेनों का परिचालन तो शुरू हो गया है, लेकिन सुरक्षा-संरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं। दिन अच्छा था कि इस गति में भीषण टक्कर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सिर्फ अगला हिस्सा ही क्षतिग्रस्त हुआ, वरना और भी बड़ी घटना हो सकती थी।
Vande Bharat Bihar News : बिहार में वंदे भारत ट्रेन का बड़ा हादसा
बिहार में हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन साेमवार को एक गंभीर हादसे का शिकार हो गई। शेखपुरा जंक्शन से पूरब की दिशा में कच्ची रोड के समीप पटरी पर फर्राटा भर रही वंदे भारत ट्रेन से अचानक जानवर टकरा गए। इस दौरान, मवेशियों को बचाने गए एक पशुपालक की भी ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में वंदे भारत ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इमरजेंसी ब्रेक से ट्रेन को रोकने के कारण यात्री भी झटका लगने से बुरी तरह सहम गए।
Vande Bharat Train Status : किऊल के पहले शेखपुरा में भैंसें टकराईं
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे नवादा से किऊल जा रही वंदे भारत ट्रेन जैसे ही शेखपुरा जंक्शन को पार कर जखराज स्थान रेलवे फाटक के पास पहुंची, दो भैंसे अचानक पटरी पर आ गईं। ट्रेन की गति अधिक होने के कारण भैंसों से जोरदार टक्कर हुई। भैंसें हवा में उड़ गईं। इसी दौरान भैंसों को बचाने दौड़े पशुपालक गोपाल यादव की भी ट्रेन से भीषण टक्कर हो गई। गोपाल के शव के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए। हादसे में दोनों भैंसों की भी मौत हो गई।
Vander Bharat Express : लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा खतरा
इस भयानक टक्कर के बाद लोको पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाई। इससे ट्रेन तो रुक गई, लेकिन तेज आवाज के बाद अचानक इस तरह झटका लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन रुकने के बाद लोको पायलट और टेक्निकल टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन की जांच की और फिर उसे आगे के लिए रवाना किया। वंदे भारत ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
1 comment
[…] Train Status : भीषण टक्कर से वंदे भारत ट्रेन का … […]