CSBC Bihar Police Result से संबंधित सर्च इस समय खूब हो रहा है। एक तरफ लोग बेसब्री से बिहार पुलिस रिजल्ट और यहां तक कि बिहार पुलिस मेरिट लिस्ट खोज रहे हैं, दूसरी तरफ केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद की वेबसाइट ही इंटरनेट से मानो गायब हो गई है।
CSBC Bihar Police की वेबसाइट पहुंच से दूर, खोज-खोज कर परेशान हुए लोग
बिहार पुलिस मुख्यालय से निकल रही बाकी खबरों से ज्यादा नौकरियों का इंतजार कर रहे बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों को भारी चिंता हो रही है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही) भर्ती की वेबसाइट (csbc.bihar.gov.in) की वेबसाइट जैसे इंटरनेट से ही गायब हो गई है। शाम से ही सिर्फ एक मैसेज दिख रहा है- This site cant’t be reached. csbc.bihar.gov.in took too long to respond. सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों को पता ही नहीं चल पा रहा है कि आखिर वेबसाइट को क्या हो गया है कि कोई जानकारी देने की जगह यही मैसेज लगातार दिखा रहा है।