Train Status : चार धाम की तीर्थ यात्रा करने का सुविधाजनक विकल्प आ गया है। बस, सीटें 150 ही हैं। भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन 17 दिनों में चार धाम यात्रा कराने की तैयारी में है। यात्रा 27 मई से शुरू होने वाली है। इस ट्रेन की पूरी जानकारी पढ़ें यहां।
Char Dham Yatra : चार धाम यात्रा के टिकट का मूल्य और बुकिंग लिंक भी देखें यहां
गर्मी की छुट्टी में चार धाम की यात्रा का अवसर मिल रहा है। 17 दिनों के लिए ट्रेन से यात्रा कीजिए, थ्री स्टार होटल में रुकिए, तीनों समय का भोजन कीजिए, साइटसीईंग कीजिए और वह भी ट्रेवल इंश्योरेंस और टूर मैनेजर की सुविधा के साथ। जी हां, इस ट्रेन का शिड्यूल आ गयसा है। चार दिशाओं में अवस्थित बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका धाम की रेल यात्रा 27 मई से शुरूहो रही है। भारतीय रेल की विशेष ट्रेन- भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन कुल 8425 किलोमीटर की यात्रा के लिए एकमुश्त बुकिंग ले रही है। सीटें सिर्फ 150 हैं, इसलिए जो पहले बुक करा लेंगे- वही जा सकेंगे।
Bharat Gaurav Deluxe Tourist Train दो बार करा चुकी यात्रा, इस बार का विवरण देंखे
भारतीय रेल के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि चारों धाम को जोड़ने के लिए भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन दो बार पहले चलाई जा चुकी है। इस वर्ष दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 27 मई को 17 दिवसीय चारों धाम भारत गौरव डीलक्स यात्रा की शुरुआत होगी। इस ट्रेन की बुकिंग से बद्रीनाथ, माना गांव, नरसिंह मंदिर, जोशीमठ, ऋषिकेश, जगन्नाथ मंदिर, पुरी समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा समुद्र तट, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर और धनुषकोड़ी तथा द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग तथा भेंट द्वारका जैसी जगहों का भ्रमण कर सकेंगे। यात्रियों को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, पुणे में भीमशंकर मंदिर और नासिक में त्रंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण भी कराया जाएगा।
Train Status : फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी में टिकट उपलब्ध है
भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में कई आरामदायक आधुनिक फीचर जोड़े गए हैं। ट्रेन में दो डायनिंग रेस्टोरेंट, एक मॉडर्न किचन और स्नान के लिए क्यूबिक स्नानघर हैं। सभी कोच में बायो टॉयलेट युक्त वॉशरूम है। थकावट दूर करने के लिए फुटमसाजर भी लगाए गए हैं। पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी में 2 मई 2025 को टिकट उपलब्ध दिख रहा है। चूंकि 150 ही सीटें हैं, इसलिए जल्दी बुकिंग कराना फायदेमंद है। ट्रेन में कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था भी है।
IRCTC Link for Char Dham Train : सुविधाओं को देखिए, बुकिंग लिंक भी है नीचे
ट्रेन का संचालन भारतीय रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) कर रहा है। टिकटों की बिक्री भी आईआरसीटीसी के वेबसाइट से ही की जाएगी। एक पैकेज रेट है, जिसमें सबकुछ शामिल है- यात्रा टिकट, तीन सितारा होटल में आवासन, तीनों टाइम का भोजन, साइटसीईंग की पूरी व्यवस्था, ट्रेवल इंश्योरेंस और टूर मैनेजर। बुकिंग के लिए 150 सीटें उपलब्ध हैं, जिसे पहले आओ पहले पाओ आधार पर आरक्षित किया जाएगा।