Bihar News : बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घर से युवक को बुलाकर उसे गोली मार दी गई। वारदात की वजह फिलहाल साफ नहीं हुई है।
Bihar Crime News : बेगूसराय में युवक पर ताबड़तोड़ गोलीबारी
युवक अपने घर में खाना खाने के लिए बैठा था। थाली परोसा जा चुका था। तभी गांव का ही एक व्यक्ति युवक बुलाने पहुंचा। उसने उसे साथ चलने को कहा। कुछ दूर जाने के बाद करीब 5 से 6 अपराधियों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। युवक को दो गोलियां लगी हैं। बेगूसराय में हुई इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। परिजन किसी भी दुश्मनी की बात से इनकार कर रहे हैं। ऐसे में फिलहाल घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आ सकी है।
Begusarai News : खाने बैठा तो बुलाकर ले गए, फिर मार दी गोली
बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने घर से बुलाकर एक युवक को दो गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के राटन पंचायत के बैभइन गांव की है। जख्मी युवक की पहचान बैभइन निवासी राजो पासवान के 28 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। नीतीश कुमार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। परिजनों के अनुसार, शनिवार की रात वह अपने घर में था और खाना खाने की तैयारी कर रहा था। तभी गांव का ही एक युवक वहां पहुंचा। उसे किसी बहाने से बाहर ले गया। जब नीतीश उसके साथ बाहर पहुंचा तो घर से कुछ दूरी पर 6 अपराधी मौजूद थे। सभी ने नीतीश के साथ मारपीट की। विरोध करने पर ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग की गई। इस फायरिंग में दो गोली नीतीश कुमार को लगी है।
Bakhri Begusarai : वारदात से कठघरे में पुलिस की कार्यशैली
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन भी मौके पर पहुंचे। हालांकि अपराधी फरार हो गए । गंभीर रूप से घर नीतीश को आनन-फानन में पहले बखरी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल के पिता ने बताया कि रात में वह काम कर घर लौटा था। इसी दौरान गांव का एक युवक बुलाकर बाहर ले गया। जहां पहले से मौजूद बदमाशों ने उसे गोली मार दी। परिजनों ने किसी से दुश्मनी या विवाद की बात से इनकार किया है। वारदात के बाद पुलिस के दावों पर सवाल उठ रहे हैं।