NEET UG Exam : नीट यूजी की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। इस बीच देशभर में एक दर्जन शातिर पकड़े गए हैं। बड़ी बात यह है कि संजीव मुखिया प्रकरण के बाद एक बार फिर नीट का बिहार लिंक सामने आया है।
NEET Exam 2025 : नीट परीक्षा में 11 गिरफ्तार, बिहार के 2 शातिर भी दबोचे गए
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट देश भर के 5400 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर रविवार को संपन्न हो गई। इस बीच परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश के आरोप में देश के अलग-अलग शहरों से एक 11 शातिरों को दबोचा गया है। बड़ी बात यह है की नीट परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 2 शातिर बिहार के रहने वाले हैं। यानी नीट परीक्षा लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के बाद एक बार फिर नीट 2025 की परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले बिहार के 2 लोगों की शिनाख्त हुई है। इन शातिरों पर मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर ठगी करने का भी आरोप है। महज 5 लाख रुपए में मेडिकल कॉलेज में दाखिला का दावा करने वाले तीन शातिरों को उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने दबोचा है।
Neet Paper Leak : भुवनेश्वर और नोएडा से पकड़े गए बिहार के दो परीक्षा माफिया
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के दौरान उत्तर प्रदेश के नोएडा, राजस्थान उड़ीसा और केरल से 11 शातिर गिरफ्तार किए गए हैं। इसके साथ ही भुवनेश्वर में मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है। यह गिरोह फर्जी प्रवेश पत्र बनाकर फर्जी अभ्यर्थियों से परीक्षा दिलाने की फिराक में था। जांच में यह भी पता चला है कि यह गिरोह हर कैंडिडेट से 20 से 30 लाख रुपए वसूल कर रहा था। भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त एसडी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह ने परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों को बैठाने की योजना बनाई थी। पकड़े गए आरोपियों में बिहार का अरविंद कुमार भी शामिल है। ओडिशा पुलिस को जांच में बिहार पुलिस की मदद भी मिल सकती है। क्योंकि आरोपी अरविंद बिहार का रहने वाला है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं अरविंद का संबंध संजीव मुखिया से तो नहीं है। पुलिस के अनुसार, ओडिशा में माफियाओं ने छात्रों की जगह सॉल्वर बैठाने की कोशिश की थी। बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा से परीक्षा में धांधली कर ठगी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह का मुख्य सरगना विक्रम कुमार साह मूल रूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला है। उसने वर्ष 2011 में विनायक मिशन यूनिवर्सिटी चेन्नई से बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात अनिकेत कुमार से हुई थी। फिर दोनों ने मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में फर्जीवाड़े का रैकेट चलाना शुरू कर दिया।
NEET UG 2025 : एसटीएफ ने नोएडा में नीट के शातिरों को दबोचा, दरभंगा का है विक्रम
यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स ने नीट यूजी परीक्षा में धांधली की योजना बना रहे एक गिरोह को दबोचा है। नीट यूजी की परीक्षा में धांधली कर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी नोएडा के सेक्टर 3 से हुई है। यह गिरोह सेक्टर 3 में बाकायदा ऑफिस बनाकर काम कर रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम कुमार साह, अनिकेत कुमार और धर्मपाल सिंह है। इनके पास से कई मोबाइल फोन, आधार कार्ड, अभ्यर्थियों की डाटा शीट समेत और जरूरी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एसटीएफ ने इन्हें नोएडा के सेक्टर 3 स्थित B 17 से दबोचा है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा के अनुसार यह गैंग नीट की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के परिजनों से परीक्षा में पास करने के नाम पर पैसा वसूल रहा था। जांच में यह खुलासा भी हुआ है कि इस गैंग द्वारा अभ्यर्थियों के परिजनों को महज 5 लाख रुपए में मेडिकल कॉलेज में दाखिले का लालच दिया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम कुमार साह दरभंगा का निवासी है।
Sanjiv Mukhiya : पत्नी को विधायक बनाना चाहता है परीक्षा माफिया संजीव मुखिया
बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने हाल ही में परीक्षा माफिया संजीव मुखिया को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान संजीव मुखिया ने आर्थिक अपराध इकाई के सामने बड़ा खुलासा किया है। जिस दिन NEET 2025 की परीक्षा हुई, उस दिन NEET 2024 पेपर लीक के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया की सीबीआई रिमांड पूरी हुई। सीबीआई ने संजीव मुखिया से चार दिनों तक पूछताछ की। इस दौरान संजीव मुखिया ने कई चौंकाने वाली बातें बताई। पेपर लीक से जुड़े सेटिंग-गेटिंग के अलावा संजीव मुखिया ने अपने पॉलिटिकल कनेक्शन के बारे में भी जानकारी दी। उसने सीबीआई को बताया कि उसका सपना, अपनी पत्नी ममता देवी को विधायक बनाना है। पिछले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी से संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी ने चुनाव लड़ा था। संजीव मुखिया ने कई बड़े अधिकारियों से संबंध होने का भी खुलासा किया है।