Bihar News : एक तरफ बहन की शादी की रस्म चल रही थी तो दूसरी तरफ तीन भाइयों की मौत हो गई। एक अज्ञात वाहन ने मटकोर रस्म के समय ही तीनों को कुचल डाला।
Road Accident Bihar : बहन की शादी से पहले सड़क हादसे में तीन भाइयों की मौत
घर में बहन की शादी की रस्म चल रही थी। सुबह बहन की डोली उठनी थी। मटकोर के लिए तीन भाई दही लेने सड़क पर निकले। इसी बीच बाइक सवार तीन भाइयों को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। शादी के बीच मातम की इस खबर से शहनाइयों में चीत्कार की आवाज सुनाई देने लगी। वैशाली में हुए इस हादसे से लोग दहल उठे हैं। आज जिस घर से बहन की डोली उठनी थी, उस घर से तीन भाइयों की अर्थी उठने की तैयारी चल रही है।
Vaishali News : बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला
वैशाली जिले के हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग के चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर थाना के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना चांदपुर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों युवक को लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंची। जांच के बाद डॉक्टर ने तीनों युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चांदपुर गांव निवासी महेश भगत के पुत्र सोनू कुमार, अवधेश भगत के पुत्र राजीव कुमार, लालमोहन भगत के पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है।
Road Accident News : मटकोर के लिए दही लाने निकले भाइयों की हुई मौत, मातम
परिजनों ने बताया कि सोनू की बहन की शादी थी। मटकोर का रस्म चल रहा था। जिसको लेकर तीनों युवक बाइक से दही लाने के लिए बाजार जा रहे थे। जैसे ही वह चंद्रपुरा थाना के निकट पहुंचे, किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौत हो गई। तीनों युवक की मौत की सूचना मिलते ही खुशी का माहौल मातम में बदल गया। जिस घर में शादी की शहनाई बज रही थी, उस घर में चीख पुकार मच गई। चांदपुरा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि घर में लड़की की शादी की रश्म चल रही थी। तभी भाई और अन्य लोग भोज के लिए दही लेने गए थे। तभी सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है।