Bihar News : भ्रष्ट सरकारी कर्मियों के खिलाफ निगरानी ने एक बार फिर कार्रवाई की है। रिश्वत लेते हुए राजस्व कर्मचारी और उसके दलाल को दबोचा गया है।
Vigilance Raid Bihar : रिश्वत लेते हुए अंचल कार्यालय से राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार
बिहार में निगरानी का ऑपरेशन भ्रष्टाचार लगातार जारी है। इसी बीच पटना से पहुंची निगरानी विभाग टीम ने घूस लेते हुए रोहतास में रंगेहाथ एक राज्स्व कर्मचारी और उसके दलाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में राजस्व कर्मचारी कन्हैया सिंह तथा दलाल सुनील कुमार शामिल हैं। यह कार्रवाई एक पीड़ित की शिकायत पर की गई है। जमीन से जुड़े काम के एवज में राजस्व कर्मचारी पैसे वसूल रहा था। जांच में मामला सही पाने के बाद निगरानी की टीम ने ट्रैप में राजस्व कर्मचारी और दलाल को धर दबोचा है।
Rohtas News : छापेमारी में दलाल के साथ पकड़ा गया राजस्व कर्मी
निगरानी विभाग के डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में रोहतास जिले के दावथ अंचल कार्यालय में निगरानी टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। भूमि के एक मामले में एक व्यक्ति से घूस ले रहा राजस्व कर्मचारी कन्हैया कुमार तथा बिचौलिया सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दावथ अंचल के बभनौल पंचायत में तैनात राजस्व कर्मचारी कन्हैया कुमार एक जमीन से जुड़े मामले में 18 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। जहां पहले मौजूद निगरानी विभाग टीम ने घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
Bihar Vigilance Raid : रोहतास में निगरानी की पांचवीं कार्रवाई
निगरानी टीम ने बताया कि सेमरी के पिंटू कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। शिकायत का सत्यापन करने के बाद विजिलेंस टीम ने पैसों के लेनदेन के दौरान राजस्व कर्मचारी और बिचौलिया को पकड़ा गया। दोनों को निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। रोहतास जिले में पिछले दो महीनों में निगरानी विभाग और सीबीआई की यह पांचवीं बार कारवाई की है। फिर भी रोहतास जिले में घूस लेने दिन का सिलसिला जारी है।