Bihar News : बिहार में आर्थिक अपराध इकाई की बड़ी छापेमारी, लेखपाल के 6 ठिकानों पर रेड, कई जिलों में पहुंची EOU

रिपब्लिकन न्यूज, मोतिहारी/पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : आर्थिक अपराध इकाई ने भ्रष्टाचार पर बड़ा चोट किया है। बिहार राज्य खाद्य निगम लिमिटेड के लेखपाल के कई ठिकानों पर ईओयू ने छापेमारी की है।

जांच के लिए पहुंची EOU की टीम

EOU Raid Bihar : खाद्य निगम के लेखपाल के ठिकानों पर ईओयू का छापा

बिहार में भ्रष्टाचार पर लगातार प्रहार जारी है। इसी कड़ी में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने बिहार सरकार के ही एक कर्मी पर शिकंजा कस दिया है। राज्य खाद्य निगम लिमिटेड मोतिहारी में पदस्थापित लेखपाल राजेश कुमार के कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापामारी चल रही है। लेखपाल के मोतिहारी स्थित कार्यालय, मोतिहारी आवास, पटना, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के ठिकानों पर EOU की टीम छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान आय से अधिक संपत्ति जमा करने के सबूत मिले हैं।

Motihari News : राज्य खाद्य निगम के लेखपाल ने बनाई अकूत संपत्ति

EOU ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य खाद्य निगम में पदस्थापित लेखपाल राजेश कुमार के छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। राजेश कुमार वर्तमान में मोतिहारी में पदस्थापित हैं। आर्थिक अपराध इकाई ने आय से 201.94% अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच में यह पाया गया कि उन्होंने अपने ज्ञात वैध स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त करने के बाद छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। छापेमारी की यह कार्रवाई पटना, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में स्थित कुल छह ठिकानों पर की जा रही है। इन ठिकानों में उनके आवास, पैतृक घर, रिश्तेदारों के ठिकाने और कुछ अन्य संदिग्ध संपत्तियां शामिल हैं।

Bihar News Today : फर्जी खातों से जुटाए पैसे

सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और संदिग्ध लेन-देन से संबंधित कागजात बरामद हुए हैं। आर्थिक अपराध इकाई से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि राजेश कुमार ने नकद लेन-देन, अचल संपत्ति में निवेश और कई फर्जी खातों के माध्यम से काले धन को वैध बनाने की कोशिश की है। इसके अलावा उनके कुछ करीबी रिश्तेदारों के नाम पर भी संपत्तियां पाई गई हैं, जिनकी जांच की जा रही है आर्थिक अपराध इकाई कि इस छापेमारी से खाद्य निगम में हर काम मच गया है।

You may also like

Leave a Comment