Bihar News : एक शादी समारोह में पहुंचे युवक गंगा स्नान के लिए गए। डूबने से तीन युवक की मौत के बाद शादी में मातम पसर गया है।
Patna News : गंगा में डूबने से तीन युवकों की मौत
गंगा स्नान के दौरान भीषण हादसा हुआ है। हादसे में एक ही गांव के तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई है। यह सभी युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। इसी बीच सभी ने गंगा में जाकर स्नान करने का मन बनाया। जब यह तीनों गंगा में स्नान करने गए तो एक-एक कर तीनों गंगा की धार में बह गए। स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों के बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तीनों युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है। घटना पटना के मोकामा इलाके में हुई है।
Mokama News : शादी समारोह में आया था परिवार
हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक शादी समारोह के लिए पूरा परिवार इकट्ठा हुआ था। शादी समारोह में आए कुछ युवकों ने गंगा नदी में स्नान करने की योजना बनाई। सभी घर के पीछे ही गंगा नदी में स्नान करने चले गए। इसी बीच गंगा की तेज धार में जाने के कारण एक युवक डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में एक-एक कर तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने युवकों को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन युवकों को नहीं बचाया जा सका। इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार सूचना देने के बाद भी एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची। ऐसे में स्थानीय लोगों को ही तीनों युवकों का शव बाहर निकालना पड़ा।
Patna Police : मृतकों की हुई शिनाख्त, प्रशासन पर आरोप
मौके पर पहुंचे हाथीदह थाना प्रभारी ने बताया कि इस हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है। मृतकों की शिनाख्त मोहम्मद अनीस के बेटे मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद असगर के बेटे मो. अमीर और मो. कमीमुद्दीन के बेटे मो. मेवाज के रूप में हुई है। तीनों मृतकों के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शादी समारोह में मातम पसर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर एनडीआरएफ की टीम सही समय पर आती तो युवकों की जान बचाई जा सकती थी।