Bihar News : परिवार में शादी की खुशी कुछ ही घंटे बाद गम में बदल गई। शादी समारोह से देर रात लौट रही कार का मंगलवार सुबह होते समय ऐसा भीषण हादसा हुआ कि दुल्हन समेत चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूल्हा समेत तीन गंभीर रूप से घायल हैं।
Accident News : भागलपुर से लौटने के दौरान वैशाली के जंदाहा में सड़क हादसा
शादी समारोह की खुशियों पर जैसे किसी की नजर लग गई। सोमवार की रात पूरा परिवार खुशी से नाच-झूम रहा था और मंगलवार की सुबह-सुबह ऐसी खबर (Bihar News) घर तक पहुंच गई कि हर तरफ चीत्कार मची है। भागलपुर जिले के नवगछिया से शादी समारोह के बाद लौटते समय वैशाली के जंदाहा में स्विफ्ट डिजायर कार की ट्रक से भीषण टक्कर (Road Accident News) हो गई। टक्कर में कार सवार दुल्हन समेत चार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूल्हे समेत तीन घायलों को गंभीर हालत में वैशाली सदर अस्पताल लाया गया और फिर हालत को देखते हुए रेफर किया गया।
Bihar News : दुल्हन की मौत, दूल्हा गंभीर हालत में पटना रेफर
लग्न का मौसम नहीं, लेकिन अब भी बहुत सारे परिवारों में शादी हो रही है। सोमवार को वैशाली का यह परिवार भागलपुर के नवगछिया के लिए निकला था। बारात पहुंची और शादी के बाद रात में ही विदा हो गई। मंगलवार को सूर्योदय होने से करीब दो घंटे पहले घर पहुंचने से कुछ समय पहले यह भीषण हादसा हुआ। इसमें नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं बबीता और मोना के अलावा एक बच्ची चुलबुल का भी नाम है। दूल्हा गंभीर रूप से घायल है। उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में घायल तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Marriage in Temple : मंदिर में शादी के लिए परिवार के कुछ ही लोग बारात गए
परिजन नंद लाल राय के अनुसार वैशाली के मझौली चकललुआ गांव से शादी के लिए परिवार के कुछ लोग नवगछिया गए थे। हादसे का शिकार हुई कार से सात लोग लौट रहे थे। दुल्हन भी इसी कार में सवार थी। सुबह करीब साढ़े तीन बजे सड़क हादसा हुआ। कुछ देर बाद जानकारी आई और जब सब लोग पहुंचे तो दुल्हन समेत परिवार की तीन महिलाओं का शव पड़ा मिला। बबीता देवी और मोना देवी के साथ बच्ची चुलबुल कुमारी की भी जान चली गई। ट्रक से टक्कर के कारण यह हादसा हुआ।