Bihar News में खबर Bihar Police में Promotion से जुड़ी हुई।
गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
103 इंस्पेक्टर को डीएसपी में प्रमोशन
बिहार पुलिस के 103 इंस्पेक्टर को डीएसपी में प्रमोशन मिल गया है। लंबे समय से प्रोन्नति का इंतजार कर रहे इन 103 इंस्पेक्टर को डीएसपी में प्रमोशन देने की अधिसूचना गृह विभाग ने जारी कर दी है। पुलिस के निरीक्षक स्तर से अधिकारियों को पुलिस उपाधीक्षक वेतनमान स्तर-9 में प्रमोशन दिया है।