Bihar News : लालू यादव के परिवार की लड़ाई जाएगी कोर्ट! तेज प्रताप यादव किसे दोषी मान रहे; जानें, कहां से लड़ेंगे बिहार चुनाव

by Rishiraj
1 comment

Bihar News : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार की लड़ाई कोर्ट में चली जाए और पारिवारिक उठापटक सामने आ जाए तो आश्चर्य नहीं। दल, घर और परिवार से बेदखल तेज प्रताप यादव का मूड तो यही कह रहा है। जानें, आज क्या-क्या बोल गए?

इस तस्वीर को वायरल कर निजी जिंदगी पर बात किए जाने से खफा हैं तेज प्रताप यादव। फोटो- सोशल मीडिया

Lalu Yadav को लेकर Tej Pratap Yadav ने कही बहुत मार्मिक बातें

तेज प्रताप यादव गुस्से में हैं। डरे हुए भी हैं। गुस्सा इस बात से कि उनकी निजी जिंदगी पर उनके हिसाब से कुछ लोगों की नजर लग गई। नजर लगाने वालों ने ऐसी साजिश रची कि वह घर, परिवार और राष्ट्रीय जनता दल से बेदखल हो गए। गुस्सा इस बात से भी है कि वह जिस तेजस्वी यादव को छोटा भाई-छोटा भाई कहते नहीं थक रहे, उन्होंने भी साथ नहीं दिया। जिस तेजस्वी यादव के लिए वह आज भी दुआएं दे रहे हैं, उन्होंने बड़े भाई की निजी जिंदगी पर भी कटाक्ष किया।

मतलब, जिस बात को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उन्हें अच्छा नहीं लगा, वह कहा जाना तेज प्रताप यादव को अच्छा नहीं लगा। रही बात डर की, तो उन्हें उन्हीं साजिशकर्ताओं से जान का खतरा नजर आ रहा है। इसलिए, बिहार की नीतीश कुमार सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Bihar News : मीडिया के सामने दु:ख, दर्द, डर, गुस्सा और अपील लेकर आए तेज प्रताप

शादीशुदा जिंदगी छोड़ तलाक के रास्ते पर चल रहे तेज प्रताप यादव कुछ दिनों पहले सुर्खियों में तब थे, जब उनकी एक गर्लफ्रेंड की तस्वीर उनके ही सोशल मीडिया खातों से शेयर हो गई थीं। उन्होंने हैकिंग तक की बात कही, लेकिन उन बातों की सच्चाई से दुनिया वाकिफ हो चुकी है। खैर, तेज प्रताप यादव ने अब भी एएनआई एजेंसी से बातचीत में कहा, वह एक तरह से स्वीकारोक्ति है कि उनकी निजी जिंदगी में कुछ चल रहा था और वह सामने किसी साजिश के तहत लाया गया।

यह बात जब पहली बार खुली थी, तब आननफानन में तेजस्वी यादव की छवि बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और इन दोनों भाइयों के पिता लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए दल से और आजीवन अपनी जिंदगी-परिवार से निकाल बाहर किया था। तेज प्रताप यादव उसके बाद से सोशल मीडिया के जरिए ही कभी-कभी कुछ लिख रहे थे। लेकिन, अब उन्होंने बाकायदा मीडिया के सामने आकर दु:ख, दर्द, गुस्सा जाहिर किया। चेतावनी भी दी और अपील भी की।

Tejashwi Yadav : छोटे भाई के लिए बड़े तेज प्रताप यादव ने आखिर क्या-क्या कहा

तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे संगठन, पार्टी और घर से बेदखल किया गया है। मैंने कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचा, न किया। अपने माता-पिता का हमेशा सम्मान किया। आज भी उनके लिए शुभकामनाएं हैं। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनें, यह एक बड़े भाई का आशीर्वाद है। इसके लिए हमारा पूरा सहयोग रहेगा। बड़ा भाई होने के नाते छोटे भाई को मेरा आशीर्वाद रहेगा कि उसका भविष्य उज्जवल हो, लेकिन जिस तरह न्यूज़ में मेरे जीवन के बारे में बातें हुई, उसमें कोई कूदना चाहता है तो हम कोर्ट का सहारा लेकर फरिया लेंगे।

Life Threat : तेज प्रताप यादव ने सरकार से की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

तेज प्रताप यादव ने कहा कि चार-पांच लोगों ने साजिश कर मुझे घर, परिवार और संगठन से हटवाकर अलगथलग किया है। उनसे मुझे जान का भी खतरा है। मैं पीछे नहीं हटूंगा, लेकिन सरकार को मेरी सुरक्षा बढ़ानी चाहिए। मैं जान का खतरा महसूस करता हूं और सरकार से मांग करता हूं कि वह मेरी सुरक्षा बढाए।

जो चार-पांच लोग मेरे जीवन को बर्बाद किए हैं, निजी जीवन को उजागर करने का काम किए हैं, मैं उन लोगों को बख्शूंगा नहीं। समय आने पर उनका नाम उजागर करूंगा। तेज प्रताप ने अपनी जीती विधानसभा सीट हसनपुर के लोगों का आभार जिस तरह से जताया, उससे यह पक्का हो गया है कि वह निर्दलीय भी उतरेंगे तो यहीं से, क्योंकि फिलहाल उन्होंने अपनी पार्टी बनाने की बात को नकार दिया है।

Bihar Police : राकेश राठी, गरिमा मलिक समेत 7 IPS Officer का तबादला, पटना के IG बने जीतेंद्र राणा

You may also like

1 comment

Leave a Comment