Bihar Police : राकेश राठी, गरिमा मलिक समेत 7 IPS Officer का तबादला, पटना के IG बने जीतेंद्र राणा

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
1 comment

Bihar Police : भारतीय पुलिस सेवा के सात अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना सोमवार को सुबह-सवेरे आ गई। इस अधिसूचना में राकेश राठी, गरिमा मलिक जैसे चर्चित नाम भी हैं। इसी के साथ पटना के पुलिस महानिरीक्षक की कुर्सी पर बैठने वाले भी बदल गए।

bihar police transfer news ips transfer bihar today

IPS Officer : गरिमा मलिक की कुर्सी अब जितेंद्र राणा को, बनाए गए पटना प्रक्षेत्र के IG

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मातहत गृह विभाग ने सोमवार सुबह भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों की नई पोस्टिंग की अधिसूचना जारी की। इस अधिसूचना में चर्चित IPS Officer राकेश राठी, गरिमा मलिक, जीतेंद्र राणा आदि का भी नाम था। गरिमा मलिक पटना की पुलिस महानिरीक्षक थीं और जीतेंद्र राणा पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे। जीतेंद्र राणा को गरिमा मलिक की जगह सेंट्रल रेंज पटना का आईजी बनाया गया है।

IPS Transfer Today : राकेश राठी का अतिरिक्त प्रभार ही अब उनकी असल ड्यूटी

2002 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश राठी को विशेष शाखा का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। वह अब तक मुख्य रूप से तकनीकी सेवाएं एवं संचार के पुलिस महानिरीक्षक थे और विशेष शाखा का अतिरिक्त प्रभार उनके पास था। मतलब, तकनीकी सेवाएं एवं संचार के पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी उनसे लेते हुए अतिरिक्त प्रभार की जगह उन्हें विशेष शाखा का ही पुलिस महानिरीक्षक बना दिया गया है।

IPS Garima Malik : पटना की आईजी गरिमा अब निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में IG

2005 बैच के आईपीएस अधिकारी जीतेंद्र राणा पदस्थापन की प्रतीक्षा में पुलिस मुख्यालय में थे। उन्हें केंद्रीय क्षेत्र पटना का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी गरिमा मलिक जो केंद्रीय क्षेत्र पटना की पुलिस महानिरीक्षक थीं, अब निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की पुलिस महानिरीक्षक होंगी। 2006 बैच की ही आईपीएस अधिकारी एस प्रेमलथा को तकनीकी सेवाएं एवं संचार का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। वह अब तक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की पुलिस महानिरीक्षक थीं।

Bihar Police : सीवान के एसपी पटना बुलाए गए, इस जगह पर तिवारी जाएंगे

2012 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार तिवारी को सीवान का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह अब तक अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस अधीक्षक थे। सीवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार को विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक बनाकर पटना बुला लिया गया है। अमितेश कुमार 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। बिहार पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक और पुलिस अधीक्षक के रामदास को अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

पढ़ें यह भी खबर-

Bihar News : सड़क पर चलते हुए सिर धड़ से हुआ अलग

You may also like

1 comment

Leave a Comment