Murder Case : गले में रूद्राक्ष, हाथ में श्याम का नाम; दो गोली मारकर हत्या के बाद शव को नदी में बहाया

रिपब्लिकन न्यूज़, भागलपुर

by Rishiraj
0 comments

Murder Case : बिहार में अपराधियों का तांडव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस विभाग में फेरबदल के बावजूद इकबाल बुलंद होता नजर नहीं आ रहा है। यह खबर भागलपुर जिले के स्वतंत्र पुलिस जिला नवगछिया से है, जहां मर्डर के बाद युवक का शव नदी में फेंक दिया गया था।

Bihar News : भागलपुर के नवगछिया में युवक की हत्या, नदी में मिली लाश

गंगा दियारा के मिर्जापुर घाट के पास एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। उसके हाथ पर बने टैटू और गले में पड़ी रूद्राक्ष की माला से उसकी पहचान हुई तो इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात नारायणपुर प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत और बिहपुर थाना क्षेत्र के गंगा नदी के दियारा इलाके में हुई। मंगलवार शाम को स्थानीय किसानों और राहगीरों ने कोसी नदी के किनारे युवक का शव देखा तो तुरंत जनप्रतिनिधियों व बिहपुर पुलिस को सूचना दी।

Murder Case : कलाई पर ‘श्याम मंडल’ और गले में रूद्राक्ष ने खोला पहचान का राज

मृतक की पहचान उसकी कलाई पर गोधना (टैटू) से लिखे “श्याम मंडल” और उसके गले में पड़ी रूद्राक्ष की माला से हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक नाथनगर थाना क्षेत्र के बेरिया निवासी चंचल मंडल के 35 वर्षीय पुत्र श्याम मंडल उर्फ भूटका मंडल हैं। सूचना मिलते ही बिहपुर और नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

Naugacchia Bhagalpur : हत्या कर नदी किनारे फेंके जाने की आशंका

ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार दोपहर को श्याम मंडल को दो अन्य लोगों के साथ बाइक पर सवार होकर गंगा नदी की उपधारा पार करते हुए देखा गया था। शाम को उनकी लाश कोसी नदी के पास मिलना इस आशंका को बल देता है कि अपराधियों ने दोपहर में ही युवक की हत्या कर उसकी लाश को नदी किनारे फेंक दिया होगा। पुलिस के अनुसार, श्याम मंडल को दो गोलियां मारी गई हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस गहन जांच में जुट गई है।

Cough Syrup की बोतल भी जांच का विषय, परिजन नहीं समझ पा रहे हत्या का कारण

मृतक सफेद लुंगी-कमीज पहने हुए थे, लाल गमछे का मुरेठा बांधे थे और गले में रूद्राक्ष की माला के साथ चश्मा लगाए हुए थे। पुलिस ने घटनास्थल से कफ सीरप की एक बोतल भी बरामद की है। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर श्याम मंडल की हत्या क्यों की गई। बिहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment