Bihar News : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जेडीयू के एक विधायक की बहू की हत्या हुई है। पति ने केस दर्ज कराया है। जबकि मृतिका के भाई ने साजिश और बलात्कार की आशंका भी जाहिर की है।
Bihar Crime : जेडीयू विधायक के भतीजे की पत्नी की हत्या, परिवार पर भाई का आरोप
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और झाझा से जदयू के विधायक दामोदर रावत के भतीजे नवीन रावत की पत्नी की मौत से हड़कंप मच गया है। नवीन की पत्नी की लाश उसके घर के कमरे से बरामद की गई है। मतलब साफ है कि घर के अंदर ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। पति ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि इस मामले में नया मोड़ तब आ गया जब मृतका के भाई ने अपनी बहन को साजिश के तहत मारने और बलात्कार करने की आशंका जाहिर की है। मृतका के भाई ने घर के सदस्यों पर ही साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है।
Jamui News : दामोदर रावत के भतीजे ने दर्ज कराई FIR
हत्या की यह वारदात जमुई जिले के गिद्धौर थाना इलाके में हुई है। मृतिका विधायक दामोदर रावत के भतीजे नवीन कुमार की पत्नी सुमित्रा देवी है। वारदात की सूचना के बाद SDPO जमुई तथा गिद्धौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की है। एसडीपीओ ने बताया कि FSL की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के पति नवीन कुमार (पिता स्वर्गीय सूर्यनारायण रावत) के आवेदन पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
Jamui Bihar : मैं बिजनेस टूर पर था, मेरी पत्नी की मौत हो गई
पुलिस को दिए आवेदन में नवीन कुमार ने कहा है कि वह बिजनेस के सिलसिले में कोलकाता गए थे। फिर वहां से मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकल गए। उन्हें फोन पर नौकर ने सूचना दी की आपकी पत्नी की मौत हो गई है। इसके बाद उन्होंने कुछ परिजनों को घर भेजा तो पत्नी की लाश कमरे में पड़ी थी। पति ने अज्ञात लोगों पर हत्या करने की आशंका जाहिर करते हुए FIR दर्ज कराई है।
Jamui Police : भाई का दावा, हत्या में घर के लोग शामिल, बलात्कार भी हुआ
वारदात के बाद मृतिका के भाई आयुष ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उसने बताया है कि उसकी बहन सुमित्रा देवी की हत्या एक साजिश के तहत की गई है। भाई ने अपनी बहन के साथ बलात्कार या बलात्कार की कोशिश की भी आशंका जाहिर की है। भाई ने यह भी दावा किया है कि उसकी बहन को गला दबाकर मारा गया है। हालांकि उन्होंने एक डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम करने पर सवाल उठाएं। आयुष के मुताबिक, ससुराल वालों ने शुरुआत में बेड से गिरने के बाद मौत की बात कही थी। हत्या का केस दर्ज कराने और पोस्टमाटर्म करवाने से भी रोका गया। आयुष ने इस वारदात में कई लोगों के शामिल होने की आशंका जाहिर की है।