Bihar News : बिहार में ASI की हत्या के बाद एनकाउंटर, गुड्डू यादव को मारी गोली, पुलिस की गाड़ी का हादसा, SHO समेत 4 जवान घायल

रिपब्लिकन न्यूज, मुंगेर

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बिहार में पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद पुलिस मुख्यालय अलर्ट मोड में है। डीजीपी का संदेश साफ है कि पुलिस पर गोली चलाने वाले किसी हालत में बचना नहीं चाहिए। इसी बीच मुंगेर में दो बड़ी घटनाएं हुई हैं। एनकाउंटर में ASI की हत्या के मुख्य आरोपी को गोली लगी है। जबकि पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है।

Bihar Police : मुंगेर में ASI की हत्याकांड के बाद एनकाउंटर, पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

बिहार में एक बार फिर पुलिस एनकाउंटर हुआ है। होली के दौरान मुंगेर में एएसआई की हत्या के बाद पुलिस मुख्यालय अलर्ट मोड में है। इस बीच अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस टीम हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में थाना अध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसके साथ ही ASI संतोष कुमार सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुड्डू यादव को पुलिस एनकाउंटर में गोली लगी है। मुंगेर के एसपी समेत तमाम सीनियर अधिकारी पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

Munger News : छापेमारी टीम हादसे का शिकार, थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी

मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदलालपुर गांव में ASI संतोष कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ASI संतोष कुमार सिंह पर हमले के मामले में संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी पर निकली थी। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में थाना अध्यक्ष और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। सभी घायलों को तुरंत मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर है।

Munger Police : ASI हत्याकांड के आरोपी को लगी गोली

छापेमारी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ASI हत्याकांड का संदिग्ध गुड्डू यादव पास के इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस टीम जब उसे पकड़ने पहुंची तो अपराधी ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की। पुलिस को जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी पड़ी। इस मुठभेड़ में गुड्डू यादव के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे भी मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on