Bihar News : बिहार पुलिस एक तरफ अपराधियों के ऑन स्पॉट फैसले का रुख अपना रही है तो दूसरी तरफ उसे मॉब लिंचिंग का शिकार भी होना पड़ रहा है। अररिया में मॉल लिंचिंग में ASI की हत्या के बाद अब मुंगेर में अवर पुलिस निरीक्षक को लोगों ने मार डाला।
Mob Lynching : अररिया के बाद अब मुंगेर में भीड़ ने ASI को मार डाला
बिहार पुलिस को कुख्यात अपराधियों के साथ अब आम आदमी के वेश में रहने वाले खूंखार लोगों के खिलाफ भी मुहिम चलानी होगी। तीन रात पहले अररिया में ऐसे ही आम आदमी के वेश में रहने वाले खूंखार लोगों ने बिहार पुलिस (Bihar News) के एक सहायक अवर निरीक्षक (ASI Murder News) को मार डाला था। मॉब लिंचिंग की उस घटना (Bihar News) से पुलिस इनकार करती रही और हाथापाई में गिरने से मौत कहती रही, हालांकि छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। अब मुंगेर में ऐसी ही एक भीड़ ने फिर एक पुलिस सहायक अवर निरीक्षक को मार डाला गया है।
Bihar News : दो पक्षों का विवाद सुलझाने के दौरान धारदार हथियारों से हमला
बिहार में होली पर पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द है। इस कारण पुलिसकर्मी रंगों का त्योहार छोड़ कार्यस्थल के आसपास दिन-रात ड्यूटी पर हैं। होली बिहार में इस बार 14 और 15 मार्च को आधी-आधी होली हो रही। 14 मार्च को मिथिलांचल में होली मनाई गई थी। बाकी ज्यादातर जगहों पर सूर्य उदय के हिसाब से आज होली है। 14 मार्च को होली के माहौल में ही दो पक्षों के विवाद को सुलझाने के लिए मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में एएसआई संतोष कुमार सिपाहियों के साथ पहुंचे थे।
डायल 112 पर आई मारपीट की सूचना के आधार पर जब वह रात 8 बजे घटनास्थल पर पहुंची तो दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से उनके शरीर के ऊपरी हिस्सों पर लगातार कई वार कर दिए। बाकी पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई और जिला मुख्यालय को घटना की सूचना दी। एएसआई संतोष कुमार को सिर पर ज्यादा गंभीर चोटें थीं। प्राथमिक इलाज के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट पर उन्हें मुंगेर से पटना भेजा गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। संतोष कुमार भभुआ के रहने वाले थे।
Bihar Police : अररिया में वारंटी की गिरफ्तारी के दौरान हत्या, यहां भी जानलेवा हमला
अररिया में तीन रात पहले जो घटना हुई थी, उसमें एक वारंटी को गिरफ्तार किए जाते देख पुलिस सहायक अवर निरीक्षक पर जान लेने की नीयत से भीड़ ने हमला किया था। शुक्रवार की रात मुंगेर में जो घटना हुई, उसमें भी एएसआई की जान लेने लायक हमला ही किया गया था। सिर पर धारदार हथियार से इतना तेज वार किया गया था कि बचाना मुश्किल था। शरीर के ऊपरी हिस्सों पर ही ज्यादा वार किया गया था और डॉक्टरों के अनुसार सभी वार जान लेने की नीयत से ही किए गए लगे।
सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने घटना के बाद मीडिया को बताया था कि दो परिवारों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम लेकर संतोष कुमार पहुंचे थे। उन्होंने एक पक्ष के किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला किए जाने की बात कही थी, लेकिन चोट को देखकर साफ लगता है कि एएसआई को घेरकर कई लोगों ने जानलेवा हमला किया।