Bihar News : होटलों में जिस्मफरोशी! 10 कमरे खोले गए, हरेक से कपड़े संभालती लड़कियां निकलीं, लड़कों ने भी छिपाए चेहरे

रिपब्लिकन न्यूज़, हाजीपुर

by Shishir
0 comments

Bihar News : होटलों पर हर जिले में छापेमारी चल रही है, लेकिन सुधार नहीं दिख रहा है। इस बार लोकतंत्र की धरती वैशाली के जिला मुख्यालय हाजीपुर के एक होटल में जिस्मफरोशी की एक से बढ़कर एक कहानी बिहार पुलिस के कानों तक पहुंची।

कुछ ने मजबूरियां गिनाईं तो कई को इसमें कोई शर्म की बात ही नहीं नजर आई। महिला पुलिसकर्मी भी चौंक गईं। फोटो- RepublicanNews.in

Bihar Police: वैशाली के होटल में चल रहा देह का धंधा, पहुंची पुलिस

पुलिस को कहीं से सूचना मिली थी। सूचना ऐसी थी कि महिला पुलिसकर्मियों को साथ ले जाना मजबूरी थी। पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियों का दल दो होटलों में घुसा और कमरे खुलवाने शुरू किए तो कपड़े संभालतीं लड़कियां निकलने लगीं। हर कमरे में एक लड़की और उसके साथ युवक। युवक ने भी चेहरा छिपाने की भरसक कोशिश की। युवतियों को पुलिस ने भी चेहरा ढंकने का मौका दिया।

पुलिस इस बात से भौंचक थी कि कई लड़कियों ने देह का धंधे में आने की मजबूरी बताकर छोड़ने की गुजारिश की तो कुछ आराम से बगैर कुछ बोले पुलिस के साथ जाने को राजी हो गई। युवकों ने बाहर तक आकर पुलिस से छोड़ देने की हर जद्दोजहद की, लेकिन बात नहीं बनी। दस जोड़ों को लेकर वैशाली जिला पुलिस होटल के कागजातों की जांच करती हुई निकल गई।

Vaishali News : पुलिस लाइन के पास ही चल रहा था गोरखधंधा

वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ और पुलिस केंद्र के पास होटल ओम शांति और वसंत विहार होटलों में यह खेल चल रहा था। सदर थाना और महिला थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से इन दो होटलों पर छापेमारी। होटल ठहराव की सुविधा देने वाले हैं और यहां दिन की रोशनी में ही कमरों में अंधेरा छा रहा था। आसपास के लोगों ने होटल में संदिग्ध तौर पर लड़कियों के पहुंचने की सूचना पुलिस तक पहुंचाई थी। इनमें कुछ की कद-काठी एक जैसी बताते हुए बार-बार उनके एक नियत समय पर आने और कुछ घंटे बाद उसी तरह लौट जाने की जानकारी मिली तो पुलिस को होटल में आपत्तिजनक गोरखधंधे की आशंका लगी।

दोनों होटलों में छापेमारी की गई तो 10 कमरों से बराबर संख्या में युवक-युवती निकले। इन सभी से अलग एक महिला को भी पुलिस ने धर दबोचा है, जो इस नेटवर्क को चलाने वाली बताईजा रही है। पुलिस टीम इन सभी को सदर थाना ले आई, हालांकि इनकी पहचान के बारे में कुछ भी नहीं बता रही है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on