Bihar News : 6 मई तक शिक्षकों की पोस्टिंग, 15 तक नई जगह ज्वाइनिंग; टीचर के वेतन पर भी बड़ा फैसला

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : बिहार के शिक्षा विभाग को अब सही मायने में शिक्षकों की चिंता हो गई है। रविवार से मंगलवार के बीच TRE 3 के स्कूली शिक्षकों की पोस्टिंग हो जाएगी। इसके साथ ही पहले से कार्यरत शिक्षकों के वेतन और महिला शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ा भी बड़ा फैसला सामने आया है।

Bihar Education Department : वेतन भुगतान, अवकाश प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी

बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा-1 (BPSC TRE 1) से चयनित एक शिक्षक ने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग (bihar education department) के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ को व्यथा-पत्र लिखकर वेतन में देरी, डीईओ/डीपीओ के दुर्व्यवहार-रिश्वतखोरी आदि की वस्तुस्थिति बताई तो उन्होंने कई बार उसे पढ़ा। और, अब उस वेदना का असर सामने आया है। TRE-3 के शिक्षकों की पदस्थापना प्रक्रिया को भी पंख लग गए और पहले से कार्यरत शिक्षकों के वेतन (Bihar Teacher Salary) की परेशानी का भी एक झटके में समाधान हो गया।

डॉ. एस. सिद्धार्थ ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जब तक शिक्षकों को वेतन नहीं मिलेगा, तब तक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों (ग्रुप डी को छोड़कर) को वेतन भुगतान नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों को तंग करने या वेतन रोकने की शिकायत आयी तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Bihar Teacher Posting TRE 3 : चयनित शिक्षकों की पोस्टिंग का प्रारूप बताया

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने “शिक्षा की बात-हर शनिवार” कार्यक्रम के 13वें एपिसोड में टीआरई-3 के अंतर्गत चयनित शिक्षकों की पोस्टिंग की समयसीमा स्पष्ट करते हुए कहा कि रविवार से तीन चरणों में पोस्टिंग ऑर्डर जारी किया जाएगा। सभी शिक्षक 15 मई 2025 से पहले स्कूल ज्वाइन कर विधिवत रूप से शैक्षणिक कार्यों की शुरुआत करेंगे। रविवार को सबसे पहले 11 जिलों का पोस्टिंग ऑर्डर निकलेगा। फिर सोमवार को दूसरे 11 जिलों का और फिर मंगलवार को शेष 16 जिलों का पोस्टिंग ऑर्डर निकल जाएगा।

Bihar Teacher Transfer : अगले सप्ताह से महिला शिक्षकों को मिलेगी राहत

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि बीपीएससी टीआरई-1 और टीआरई-2 के अंतर्गत कार्यरत महिला शिक्षकों की समस्याओं का भी समाधान अब कर लिया जाएगा। महिला शिक्षकों की दूरी आधारित स्थानांतरण की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू की जाएगी। इसकी जानकारी सभी को ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी।

Bihar News : शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अब यह काम हो जाएंगे

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि हाल ही में ग्रीवांस हैंडलिंग पोर्टल को ई-शिक्षा कोष से जोड़ा गया है, जिसमें कुल 11 अवयव हैं। भुगतान से लेकर स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षकों की शिकायत और उपस्थिति की निगरानी तक की पूरी व्यवस्था ऑनलाइन है। उन्होंने बताया कि अब वेतन भुगतान, ईएल/सीएल अवकाश, मातृत्व अवकाश की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। प्रधानाचार्य पर स्कूल से संबंधित कई तरह की जिम्मेदारियां होती हैं और स्कूल की हर गतिविधि पर निगरानी भी रखना होता है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on