Bihar News : भूमिहार महिला समाज का सराहनीय कदम, 25 महिलाओं को मुफ्त ब्यूटिशियन ट्रेनिंग

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में खबर भूमिहार महिला समाज (बीएमएस) के ‘प्रोजेक्ट महत्वाकांक्षा’ से जुड़ी हुई। बीएमएस ने 25 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुफ्त ट्रेनिंग दी गई है।

भूमिहार महिला समाज ने महिलाओं को बनाया सशक्त (फोटो : RepublicanNews.in)

ब्यूटिशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम में 25 महिलाओं को मुफ्त ट्रेनिंग

महिलाएं जब सशक्त होंगी तो समाज आगे बढ़ेगा। इसी उद्देश्य से भूमिहार महिला समाज के तत्वावधान में प्रोजेक्ट महत्वाकांक्षा के तहत गरीब और पिछड़ी लड़कियों के लिए आयोजित ब्यूटिशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम रविवार को अल्काजार इन होटल में सम्पन्न हुआ। राज्य के विभिन्न जिलों की 25 लड़कियों के लिए बीएमएस की तरफ से मुफ्त में एक माह तक प्रशिक्षण समेत रहने-खाने की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी। रविवार को समापन के अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। इस मौके पर उत्साहित लड़कियों ने रैंप वाक कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

Watch Video

जरूरतमंद महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की पहल

बीएमएस की संस्थापक प्रीति प्रिया ने बताया कि प्रशिक्षण में ब्यूटी आइलैंड सैलून की अनुपमा जी की भूमिका अति सराहनीय रही।
इस मौके पर जज की भूमिका में मगध महिला कॉलेज की अवकाश प्राप्त प्रिंसिपल आशा सिंह, लायंस क्लब की संगीता नंदा, वीणा गुप्ता, मंजू सिन्हा, प्रोफेसर उज्ज्वला शाही, डॉ विनीता एवं मिस टीन दिवा अर्थ तनिष्का शर्मा रहीं। प्रीति प्रिया ने बताया कि बीएमएस जरूरतमंद परिवारों के लिए ऐसे सामाजिक महत्व के कार्यों के जरिये परिवारों को स्वावलंबी बनाने की सोच के साथ ऐसे आयोजन कर रहा है। ये 25 लड़कियां इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद अपने पैर पर खड़ी होकर परिवार का संबल बनेंगी। इस मौके पर भूमिहार महिला समाज की भावना भूषण समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।

ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट का वितरण (फोटो : RepublicanNews.in)

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on