Bihar News : शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों के लिए उपहार और शुभकामनाएं लेकर स्कूल निकले बच्चों की वैन को ट्रक ने इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि उसमें सवार 23 बच्चे घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर है।
Bihar Road Accident : बेगूसराय में बड़ा हादसा, स्कूल वैन पिचक गई
बिहार के बेगूसराय में ट्रक वालों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिसिया सिस्टम पूरी तरह से इनपर लगाम लगाने में नाकाम दिख रहा है। गुरुवार को शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर शिक्षकों के लिए उपहार और शुभकामनाएं लेकर उत्साहित होकर स्कूल जा रहे बच्चों की एक गाड़ी को ट्रक ने ऐसी टक्कर (Road Accident News) मारी कि गाड़ी पिचक गई। बेगूसराय के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना के पास यह घटना हुई। स्कूल वैन पर सवार 23 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें से तीन की हालत चिंताजनक है। स्कूल वैन माउंट कार्मल सेकेंड्री स्कूल स्टेशन रोड तिलरथ की है, हालांकि बच्चे विद्या एंग्लो वैदिक एकेडमी तिलरथ के बताए जा रहे हैं।
Accident News : टक्कर ऐसी कि वैन उछल कर डिवाइडर पर जा गिरी, बदल गई दिशा
गुरुवार सुबह यह हादसा तब हुआ, जब बेगूसराय शहर से स्कूल की यह वैन बच्चों को लेकर जीरो माइल की दिशा में तिलरथ की ओर जा रही थी। उसी दिशा में जा रहे ट्रक ने वैन में इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी उछलती हुई हाइवे के डिवाइडर की रेलिंग में जाकर टकराई। वैन की पूरी दिशा ही बदल गई। तेज टक्कर के कारण डिवाइडर की रेलिंग ने दूसरी तरफ से दबाव बनाया, जिसके कारण दोनों तरफ से वैन दब गई। बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। सारा सामान बिखर गया। टक्कर की तेज आवाज को सुनकर लोग दौड़ते-भागते घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह वैन का गेट खोलकर बच्चों को निकाला गया और उन्हें पास के ही निजी अस्पताल में भेजा गया।
School News : छोटी-सी वैन में 23 बच्चे सवार थे, हाल समझना मुश्किल नहीं
बिहार में परिवहन विभाग और पुलिस किस हद तक लापरवाह है, यह गुरुवार को हादसे के बाद प्रमाण के रूप में सामने आया। इस छोटी-सी वैन में 23 बच्चे सवार थे। ट्रक वाला तो इसमें टक्कर मारने के बाद अपनी गाड़ी छोड़ भाग गया, लेकिन इस वैन के अंदर चोट और एक-दूसरे से दबे बच्चों की हालत देखकर लोग सकपका गए। घायल बच्चों की उम्र चार से 12 साल के बीच है। अबतक प्रीतम कुमार, पीयूष कुमार, अयंक कुमार, आर्यन कुमार, सोनम कुमारी, विराट कुमार, आरुषि कुमारी, कुंज बिहारी, दिलखुश कुमार, सुमित कुमार, निकिता कुमारी, अनुभव कुमार, सोनम कुमारी, साधना कुमारी, सोनाली कुमारी आदि की पहचान हुई है। इनमें प्रीतम, पीयूष, आर्यन, सोनम, अयंक और विराट की हालत चिंताजनक है।