Bihar News में खबर Bihar Crime News से जुड़ी हुई। राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है।
Patna Police के दावे छलनी, सरेआम वारदात
बिहार पुलिस के तमाम दावों को अपराधी गोलियों से छलनी कर रहे हैं। बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बिहार की राजधानी पटना में खूनी खेल खेला है। बेलगाम हो चुके अपराधियों ने पटना में दिनदहाड़े दो युवकों पर गोलियां बरसाई हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़ी ही आसानी से फरार हो गए हैं। फिलहाल दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पटना के एक निजी नर्सिंग होम में दोनों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी
बेखौफ अपराधियों का यह तांडव पटना के दीघा थाना इलाके में देखने को मिला है। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के लाख दावों के बीच अपराधी सरेआम खूनी खेल खेल रहे हैं। इसी बीच बुधवार की शाम करीब 4:15 बजे दीघा थाना क्षेत्र के बाटा फैक्ट्री के ठीक सामने अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि एक वाहन पर सवार होकर दोनों युवक कहीं जा रहे थे। तभी मौके पर पहुंचे अपराधियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं। पटना पुलिस के अनुसार जिन्हें गोली मारी गई है उनकी पहचान राजू गोप और विकास कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल दोनों को पाटलिपुत्र स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वारदात के पीछे की वजह फिलहाल सामने नहीं आ सकी है। मौके से पुलिस ने खोखा बरामद किया है।