Shefali Jariwala : कांटा लगा… से रातोंरात चमकीं शेफाली जरीवाला की ताजा तस्वीरें बता रहीं फिट थीं वह
अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था।
अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) को म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ (Kaanta Laga Song) से प्रसिद्धि मिली थी। यह गाना साल 2002 में आया था।
42 वर्षीय शेफाली जरीवाला की मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित किया था।
उनकी पहली शादी टूट गई थी। दूसरी शादी चार साल डेटिंग के बाद पराग त्यागी से वर्ष 2014 में हुई थी। इनकी जोड़ी नच बलिए 5 और नच बलिए 7 में भी नजर आई थी।
2004 में शेफाली जरीवाला ने सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ चर्चित फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में एक छोटा रोल कर बॉलीवुड में कदम रखा था।
Shefali Jariwala का फिल्मी कॅरियर ज्यादा लंबा नहीं चला। बाद में वह कई बार छोटे पर्दे पर नजर आईं। मायानगरी उन्हें एक मॉडल के रूप में ज्यादा देखती थी।
शेफाली जरीवाला ने पहली शादी वर्ष 2004 में म्यूजिशियन हरमीत सिंह से की थी। उन्हें मीत ब्रदर्स के नाम से भी जाना जाता है। इन दोनों की शादी पांच साल ही चली।
शेफाली जरीवाला ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक डिग्री हासिल की थी, लेकिन वह मॉडलिंग और एक्टिंग में आ गई थीं। कांटा लगा… गर्ल के नाम से उन्हें लोग जानते थे।
Shefali Jariwala Latest News से जुड़ी तस्वीरें देखें तो कभी वह अनफिट नजर नहीं आईं, हालांकि उन्हें 15 साल की उम्र में पहली बार मिर्गी का दौरा पड़ा था।
बचपन की मिर्गी के बाद उन्होंने योगा-एक्सरसाइज पर फोकस करते हुए इसे काफी हद तक नियंत्रित कर लिया। कार्डियक अरेस्ट का इससे कोई जुड़ाव नहीं दिखता है।
Kanta Laga Song से चर्चित होने के बाद शेफाली ने फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया। हमेशा प्रजेंटेबल बनी रहीं। 2004 में शादी और 2009 में तलाक से तनाव जरूर रहा।
पहले पति से तलाक के बाद वह काफी समय तक तनाव और डिप्रेशन में भी रहीं। वर्ष 2010 में जब पराग उनके करीब आए तो डेट करते हुए शेफाली ने जिंदगी में वापसी की।
पराग ने शेफाली के साथ करीब चार साल डेटिंग की और फिर 2014 में इनकी शादी के बाद दोनों की जिंदगी ठीकठाक कट रही थी कि 27 जून को अचानक सांसें थम गईं।
Shefali Jariwala Death की वजह कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। यह तब होता है जब हृदय रक्त को पंप करना अचानक बंद कर देता है। सांस अचानक बंद होने लगती है।
शेफाली जरीवाला के पिता सतीश जरीवाला बिजनेसमैन और मां सुनीता जरीवाला बैंक में हैं। कभी उनके परिजन जरी का काम करते थे, लेकिन अब कोई इससे जुड़ा नहीं।
Shefali Zariwala खुद को योगा और एक्सरसाइज से रखती थीं फिट। कई बार उन्होंने इससे होने वाले फायदे भी गिनाए थे। ऐसे में उनकी ऐसी मौत पर संदेह भी जताया जा रहा।
शेफाली जरीवाला की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी। फिलहाल इस खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है। हर तरफ इस मौत की चर्चा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शेफाली जरीवाला का नेटवर्थ 7.5 करोड़ रुपए है। उनके पति पराग भी एक्टिंग की दुनिया में हैं। पहले पति म्यूजिक की दुनिया में हैं।
मोदीनगर के रहने वाले है पति पराग त्यागी A Wednesday मूवी से बॉलीवुड में आए थे। पवित्र रिश्ता, ब्रह्मराक्षस, जोधा अकबर और शक्ति अस्तित्व के एहसास की… में भी थे।
RepublicanNews.in शेफाली जरीवाला के निधन पर शोक जताता है। Insta पर 3.4M, X पर 135.7K और FB पर 5.4M फॉलोअर वाली शेफाली के पेज से यह तस्वीरें ली गईं।
1 comment
[…] […]