Bihar News : बारातियों से भरी बस और हाईवे ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक 14 वर्षीय किशोर भी शामिल है।
Accident News Bihar : जहानाबाद में बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार
बिहार में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बरातियों से भरी बस एक हाइवा ट्रक से जा टकराई। इस टक्कर में एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हैं। सभी घायलों को पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है। यह भीषण हादसा जहानाबाद में उस वक्त हुआ जब बारात शादी समारोह से वापस लौट रही थी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने घायलों को पटना भेजा है।
Jehanabad News : बस और हाइवा ट्रक में सीधी टक्कर, तीन की मौत
जहानाबाद के कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के समीप हाइवा ट्रक और बारातियों से भरी बस टक्कर में 14 वर्षीय प्रिंस समेत तीन बारातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। ज्यादा जख्मी होने के वजह से सात लोगों को पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है। अन्य लोगों का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। दुल्हीन बाजार थाना क्षेत्र के लाल भसारा गांव से बारात पटना जिला के कादीरगंज थाना क्षेत्र के दतमई गांव गई थी। सुबह में लोग अपने गांव वापस जाने के लिए निकले थे, लेकिन बारातियों से भरी जैसे ही जहानाबाद के कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के समीप पहुंची, तभी सामने से आ रहे हाइवा ट्रक ने बारातियों से भरी बस में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
Accident News : गंभीर रूप से घायल 7 लोग पटना रेफर
हादसे में तीन बारातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जख्मी सभी लोगों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने 7 लोगों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है और अन्य लोगों का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचे। जहां पर सभी लोगों का बुरा हाल है। फिलहाल कड़ौना थाना की पुलिस तीनो शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।