Blast News : कार में आग लगने से पहले क्या संकेत मिलता है? गाड़ियों में धमाके हो रहे, जानिए आग से कैसे बचाएं

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Shishir
0 comments

Blast News : कार समेत कई गाड़ियों के जलने या धमाके के साथ आग लगने की खबरें लगातार आ रही हैं। बिहार में शनिवार की रात आग लगी तो जान बचने के बाद कार सवार लोगों ने बताया कि कैसे उनकी गाड़ी ने पहले संकेत दिया, जिससे वह बच सके। आप भी संकेत समझें।

बिहार में शनिवार की रात पटना से फतुहा की ओर जा रही कार में भीषण आग लगी। चार युवक सवार थे, किस्मत से बचे। फोटो- RepublicanNews.in

How Fire Car : कार में आग लगने की घटना क्यों? पहले पढ़ें यह खबर

यह ताजा वारदात बिहार (Bihar News) की राजधानी पटना में हुई। पटना ग्रामीण क्षेत्र के बैकटपुर के रहने वाले चार युवक शनिवार की देर रात कार अपने घर जा रहे थे। कार पटना बाईपास थाना क्षेत्र के पैजावा के पास होगी कि वाइपर अपने आप चलने लगा। पूरी कोशिश की, लेकिन बंद नहीं हुआ। डर स्वाभाविक था कि क्या हुआ। संकट तब विकराल हुआ, जब ब्रेक दबाना भी बेकार दिखा। ब्रेक लगाने से गाड़ी नहीं रुकी। प्राण संकट में लगा। चलती गाड़ी में ब्रेक काम नहीं कर रहा था, वाइपर चला जा रहा था… फिर कार के अगले हिस्से से धुआं (How Fire Car) दिखने लगा। एक्सीलेरेटर को छोड़कर गाड़ी के अपने आप धीरे होकर रुकने का इंतजार किया और जैसे ही रुकी तो चारों युवक जल्दी से बाहर निकले। कुछ ही पल बाद गाड़ी के अंदर धुआं (Why Car Fire) भर गया और फिर तेज लपटों के साथ कार धू-धू कर जलने लगी। कार को अपनी आंखों के सामने जलकर खाक (Why Car Catches Fire) होते देख वजह नहीं समझ पाने वाले युवकों को राहत इतनी मिली कि वह जिंदा बच गए।

Why Car Fire : बोनट के अंदर शॉर्ट सर्किट से ज्यादातर हादसे

कार में पेट्रोल टैंक अमूमन पीछे होता है, लेकिन इंजन आम तौर पर आगे। पेट्रोल का असल काम यहीं होता है। लेकिन, ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट सुमित कहते हैं कि कार में आम तौर पर पेट्रोल टैंक या पेट्रोल लीक जैसी घटना के कारण आग नहीं लगती है। वैसी आग दिखने से पहले अमूमन तेज धमाका होता है। कार में आग की घटना आम तौर पर शॉर्ट सर्किट के कारण होती है। कंपनी की ओर से लगाए गए इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज़ के अलावा कुछ बाहर से लगाया जाए तो स्तरीय वायरिंग नहीं होने या कई बार वायरिंग पुरानी होने के कारण तार से स्पार्क का खतरा होता है। यह स्पार्क तार को जलाए और उसमें इंजन ऑयल या पेट्रोल का साथ मिल जाए तो तत्काल आग लग जाती है।

कार में आम तौर पर पेट्रोल टैंक या पेट्रोल लीक जैसी घटना के कारण आग नहीं लगती है। वैसी आग दिखने से पहले अमूमन तेज धमाका होता है। कार में आग की घटना आम तौर पर शॉर्ट सर्किट के कारण होती है।

सुमित, ऑटोमोबाइल इंजीनियर

Why Car Catches Fire : पटना में कार जलने की घटना कैसे हुई?

शनिवार की घटना में कार सवार युवकों कृष्ण मोहन सिंह, शशि रंजन, शुभम कुमार एवं मुकुल कुमार ने भी बताया कि आगे के भाग में किसी हिस्से में शॉर्ट सर्किट लगी होगी। चारों युवकों ने कार में लोकल स्तर पर कुछ काम कराने की जानकारी नहीं दी, लेकिन बीमा कंपनियों के क्लेम से जुड़े कर्मी भी बताते हैं कि कार में बाहर से अगर काम नहीं कराया जाए तो इस तरह की घटना अमूमन नहीं सामने आती। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के लिए बीमा सर्वेकर का काम करने वाले राजेश सिन्हा कहते हैं कि आग की घटनाओं में सबकुछ जल जाता है, इसलिए ऐसे मामलों में कार सवार या कार मालिक जो विवरण देते हैं, उसी के भरोसे रहना पड़ता है। जो गाड़ियां पूरी तरह नहीं जलीं, उनमें हम कई बार देखते हैं कि लोकल काम के कारण ऐसा हुआ है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on