Bihar News : सुरभि राज हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हॉस्पिटल में पति ने की हत्या, ‘रिपब्लिकन न्यूज’ की खबर पर मुहर

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : पटना में हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की हत्या के राज से पर्दा उठ गया है। ‘रिपब्लिकन न्यूज’ की तफ्तीश पर पटना पुलिस ने मुहर लगा दी है। हत्या में शामिल पति समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Patna News : सुरभि राज हत्याकांड में पति समेत 5 गिरफ्तार

पटना के अगमकुआं थाना अंतर्गत धनुकी मोड़ स्थित एशिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर सुरभि राज की हत्याकांड से पर्दा उठ गया है। अस्पताल के अंदर सुरभि की लाश उनके ही चैंबर से मिली थी। ‘रिपब्लिकन न्यूज़’ ने 23 मार्च को ही यह साफ कर दिया था कि इस हत्याकांड में कोई अपना ही शामिल है। पुलिस की तफ्तीश भी इस नतीजे पर पहुंची है। पटना पुलिस ने सुरभि की हत्या में शामिल उसके पति रोशन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

सुरभि मर्डर केस : पिस्टल में साइलेंसर या खौफ का साइलेंस?

Surbhi Raj Murder Case : हॉस्पिटल के चेंबर में हुई थी हत्या, पति के अफेयर का कर रही थी विरोध

शनिवार की दोपहर पटना के अगमकुआं थाना अंतर्गत धनुकी मोड़ स्थित एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की लाश उनके ही अस्पताल के चेंबर से मिली थी। वारदात के कुछ घंटे बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। तभी इस बात की आशंका तेज हो गई थी कि हत्याकांड में सुरभि के कुछ करीबी ही शामिल हैं। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए खून को साफ करना और पुलिस से मामले को छुपाए रखना, गंभीर सवाल खड़े कर रहा था। पुलिस ने इस हत्याकांड में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ASP सिटी अतुलेश झा ने बताया कि सुरभि के पति राकेश रोशन उर्फ चंदन ने इस हत्या को अंजाम दिया था। अस्पताल की एक महिला स्टाफ से राकेश का अफेयर चल रहा था। सुरभि लगातार इसका विरोध कर रही थी। इसी कारण उसकी हत्या की साजिश रची गई। वारदात के दिन भी सुरभि अस्पताल में महिला स्टाफ और अपने पति के बीच चल रहे अफेयर से जुड़ी जानकारी जुटा रही थी। इसी गुस्से में पति रोशन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

Patna Police : हत्या से पहले की गई मारपीट, खौफ से साइलेंट थे चश्मदीद

पुलिस ने सुरभि की हत्या में पति राकेश रोशन, अस्पताल की एक महिला स्टाफ अलका, राकेश के दोस्त रमेश कुमार, अनिल कुमार, मसूद आलम को गिरफ्तार किया है। सुरभि को 6 गोलियां मारी गई थी। आशंका है कि हत्या से पहले सुरभि के साथ मारपीट भी की गई है। ‘रिपब्लिकन न्यूज’ ने इस बात कि आशंका जाहिर की थी कि हत्या में कोई ऐसा शामिल है जिसके खौफ से चश्मदीद भी साइलेंट हो गए हैं। पुलिस की तफ्तीश में आखिरकार हत्यारे पकड़े गए।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on