Bihar News : हॉस्पिटल डायरेक्टर सुरभि राज की हत्या साइलेंसर पिस्टल से की गई? या खौफ के कारण चश्मदीद साइलेंट हैं? कातिल तक पहुंच चुकी है पुलिस?
Patna News : सुरभि राज हत्याकांड के चश्मदीद साइलेंट हो गया?
पटना के हॉस्पिटल डायरेक्टर सुरभि राज मर्डर केस की प्लानिंग की गई या वारदात को अचानक अंजाम दिया गया? हत्यारे ने पिस्टल में साइलेंसर लगाकर गोलियां दागी या हत्यारे के खौफ से चश्मदीद साइलेंट हैं? क्राइम सीन और टेक्निकल एविडेंस के जरिए पुलिस की तफ्तीश काफी आगे बढ़ चुकी है। सूत्रों का दावा है कि पटना एसएसपी अवकाश कुमार की इन्वेस्टिगेटिंग टीम कातिलों के करीब पहुंच चुकी है। मौका-ए-वारदात से मिले एविडेंस, पुलिस को मिले इनपुट और टेक्निकल एविडेंस ने कातिल को उसके ही बुने जाल में उलझा दिया है।
Bihar Crime : गोलियों से छलनी हुईं सुरभि, आवाज किसी ने नहीं सुनी?
शनिवार की दोपहर पटना के अगमकुंआ थाना इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। धनुकी मोड़ के समीप एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की लाश उनके ही अस्पताल के चैंबर से मिली। वारदात के कुछ घंटे बीत जाने के बाद पुलिस को हत्या की सूचना दी गई। मीडिया की सुर्खियों में बस एक ही सवाल था कि आधा दर्जन गोलियां चलीं और पुलिस को भनक तक नहीं लगी? सवाल वाजिब था। लेकिन पुलिस की इन्वेस्टिगेशन ने इस केस का रुख ही पलट दिया। वजह यह थी कि हॉस्पिटल में गोलियों से डायरेक्टर सुरभि राज की हत्या की भनक वहां मौजूद स्टाफ को भी नहीं लगी। सुरभि की लाश देखने वाले अस्पताल कर्मी दीपक ने पुलिस को बताया कि जब वह चैंबर में पहुंचा तो सुरभि फर्श पड़ गिरी थी। बस इसी बयान ने पुलिस के कान खड़े कर दिए।
Patna Police : बॉडी से निकले खून को किसने बताया खून की उल्टी?
इन्वेटिगेशन के दौरान यह बात सामने आई कि जहां सुरभि की हत्या हुई, उसी फ्लोर पर स्टाफ की ट्रेनिंग चल रही थी। ऐसे में सवाल ये कि करीब 6-7 राउंड फायर होने की आवाज किसी के कान तक क्यों नहीं पहुंची? अस्पताल कर्मियों के इस दावे का मतलब तो यही निकाला जा सकता है कि साइलेंसर लगे पिस्टल से सुरभि का मर्डर किया गया। लेकिन यहां भी पुलिस की इन्वेस्टिगेशन टीम चौंक गई। वजह यह थी कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौका-ए-वारदात से खून के दाग को साफ कर दिया गया। मर्डर के करीब 2 घंटे बाद पुलिस को इसकी सूचना देना और पुलिस टीम के पहुंचने से पहले खून के निशान को साफ कर देने का मतलब साफ है कि हॉस्पिटल में बड़ी साजिश रची गई। स्टाफ ने पुलिस को ऑफ रिकॉर्ड बताया है कि सुरभि के बॉडी से खून काफी निकला था। इतने सारे खून को साफ करने में काफी वक्त लगा। हॉस्पिटल की सफाई कर्मी तेतरी देवी ने मीडिया को बताया कि उसने खून साफ किए। उसे बताया गया कि मैडम (सुरभि) को खून की उल्टियां हो रहीं हैं। खून साफ करते समय ही उसे वहां 5 खोखा मिला। सफाई कर्मी का बयान चौंकाने वाला है। वजह यह कि खून की उल्टियां होना और मर्डर के बाद बॉडी से निकलने वाले खून को पहचानने में हॉस्पिटल की सफाई कर्मी को वक्त कैसे लगा? जब उसने देखा कि सुरभि की हत्या हो चुकी है तो उसने खून की सफाई क्यों की? आखिर उसे किस बात का या किस इंसान का डर था?
Surbhi Raj Murder Case : साजिश होती तो अस्पताल में क्यों? गुस्से में हत्या हुई तो रहस्य अस्पताल में छिपा मिला?
बकौल हॉस्पिटल स्टाफ, सुरभि को चैंबर में खून से लथपथ देखने के बाद उन्हें उसी अस्पताल के ICU में रखा गया। कुछ देर बाद सुरभि को अगमकुंआ से 25 किलोमीटर दूर AIIMS ले जाया गया। ऐसे में सवाल ये भी कि आखिर इतनी गोलियां लगने के बाद उसी इलाके के किसी बड़े अस्पताल में सुरभि को क्यों नहीं एडमिट किया गया? चौंकाने वाली बात यह है कि सुरभि के पति राकेश रोशन ने हत्या के कारणों की जानकारी से इनकार किया। सुरभि का परिवार अगमकुआं के कुम्हरार स्थित घर में रहता है। परिवार में पति राकेश के अलावा दो बच्चे हैं। अस्पताल को पति और पत्नी दोनों ही मिलकर चलाते थे। राकेश के अनुसार, शनिवार को वह अपने किसी काम के कारण अस्पताल नहीं जा सका। सुरभि अकेले अस्पताल गई थी। तभी अपराधियों ने सुरभि की हत्या कर दी। रोज दोपहर करीब 1:30 बजे सुरभि खाना खाने घर आती थी। लेकिन शनिवार को वह नहीं आई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौका-ए-वारदात से अस्पताल के डील से जुड़े कुछ कागजात भी मिले हैं। लेकिन सबसे हैरत की बात यह है कि अगर मर्डर एक प्लानिंग के तहत की गई तो अस्पताल में हत्या करने की साजिश कोई क्यों रचेगा? यह जानते हुए भी कि अस्पताल में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। यह भी जानते हुए कि अस्पताल में हत्या करने के बाद वहां से निकलना मुश्किल होगा। लेकिन हत्यारे ने सुरभि की हत्या भी की और वह वहां से निकल भी गया। आधा दर्जन गोलियां चलीं और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब सवाल यह है कि इस हत्याकांड में साइलेंसर लगे पिस्टल का इस्तेमाल किया गया या कातिल के खौफ से हॉपिटल के कर्मी साइलेंट हो गए? सूत्रों का दावा है कि हत्या के राज अस्पताल के ही अंदर ही छिपे मिले हैं। पुलिस कातिल तक पहुंच भी चुकी है। जल्द ही इस मामले में पुलिस बड़ा खुलासा करने वाली है। सुरभि के खून से सने हाथ को जल्द ही हथकड़ी लगाकर पुलिस मीडिया के सामने लाएगी।